भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विभाजन विभीषिका की प्रदर्शनी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विभाजन विभीषिका के स्वरूप का स्मृति दिवस के रूप में 13 – 15 अगस्त तक कृषि विकास शाखा सारंगढ़ के प्रथम तल में प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री नन्द किशोर अग्रवाल के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में श्री महेंद्र अग्रवाल , वरिष्ठ नागरिक एवम् पेंसनर श्री जगत सिंह ठाकुर एवम् सम्मानीय ग्राहक माताएं एवम् भाइयों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक श्री लालबाबू प्रसाद गुप्ता जी ने प्रकाश डाला एवम् उपस्थित सभी ग्राहकों को विभाजन विभीषिका के बारे में जानकारी दी कि विभाजन का होना इतना कष्टप्रद होता है एवं इसका प्रदर्शनी में बहुत ही अच्छे ढंग से बताया गया है की किस तरह व्यक्ति विभाजन के बाद प्रत्येक व्यक्ति को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसके साथ ही उन्होंने सभी नगर वासियों से आग्रह किया कि आप प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करें।
साथ ही नशा मुक्ति हेतु ग्राहकों कोशपथ दिलाया की वे नशा *मुक्ति कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे । उक्त कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सुरेश दमके एवम् आर. बी. ओ. से आए हुए अधिकारी श्री शर्मा जी ने भी संबोधित किया।