भाजपा मंडल बरमकेला का विस्तारित मंडल कार्यसमिति बैठक हुआ संपन्न
बैठक प्रभारी कैलाश पंडा जी ने कहा – ट्रिपल इंजन की सरकार
मंडल अध्यक्ष मनोहर पटेल ने दिया स्वागत भाषण
बरमकेला । लोकसभा रायगढ़ विधानसभा सारंगढ़ अंतर्गत भाजपा मंडल बरमकेला का विस्तारित कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता एवं बैठक प्रभारी के रूप में जिला भाजपा के उपाध्यक्ष कैलाश पंडा जी उपस्थित रहे।
बैठक में बैठक प्रभारी कैलाश पंडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा पंचायत से लेकर सांसद तक भाजपा मय होगा एवं लोकसभा में पुरे विधानसभा में भाजपा मंडल बरमकेला में जो लीड मिला यह कार्यकर्ताओं की मेहनत को दर्शाता है विधानसभा लोकसभा चुनाव संपन्न के बाद अब नगर पंचायत जिला पंचायत जनपद एवं ग्राम पंचायत चुनाव में लगना है और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है।
स्वागत भाषण भाजपा मंडल बरमकेला अध्यक्ष मनोहर पटेल ने करते हुए अपनी बात रखी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गजराज सतपथी मोदी जी के तीसरी बार सरकार बनने पर बधाई संदेश पठन किया समर्थन बाबूलाल पटेल ने किया पूर्व महामंत्री गजानन गढतिया ने राष्ट्रपति जी का संदेश को सभी कार्यकर्ताओं को सुनाया एवं समर्थन रामकुमार नायक जी ने किया, जिला पंचायत सदस्य कैलाश शक्राजित नायक जी ने राजनीति प्रस्ताव का पठन करते हुए अपने अनुभव का साझा किया समर्थन हेमसागर नायक ने किया मंच संचालन भाजपा मंडल बरमकेला महामंत्री अरविन्द पटेल ने किया वहीं आभार प्रदर्शन बासुदेव चौधरी ने किया सभी ने कार्यकर्ताओं को अपने अनुभव एवं पार्टी के रीति नीति को बताया इस अवसर पर बैठक प्रभारी जिला उपाध्यक्ष कैलाश पंडा, भाजपा मंडल बरमकेला अध्यक्ष मनोहर पटेल, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक, उपाध्यक्ष रामकुमार नायक, पूर्व महामंत्री गजानन गढतिया, वरिष्ठ नेता गजराज सतपथी, महामंत्री अरविन्द पटेल, बासुदेव चौधरी, बाबूलाल पटेल, मंत्री वरुण पटेल, सागर साहू ओमप्रकाश साहू, तरुण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, आशीष चौहान, संजय चौहान उग्रसेन चौहान गोकुल विश्वकर्मा, पार्षद कमल चौहान, परमानंद चौहान,मंगलू सिदार मधुसूदन श्रीवास, जानकी रमण पटेल, कार्तिक राम पटेल, प्रकाश बैरागी,दूर्योधन यादव,चमरा चौहान, बजरंग चौहान, जीतराम साहू, रामप्रसाद साहू, गौतम पटेल,डोलामणी पटेल, राजेश सिदार, रुकमण साहा, प्रेमलाल चौहान, चिंतामणि चौहान, सुखीराम नौरंगे, बाबूलाल पटेल एवं मंडल के समस्त अपेक्षित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।