छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में फर्जी अकाउंट: सनी लियोनी के नाम पर डाले गए 10 हजार रुपये, बस्तर के युवक पर FIR की तैयारी
रायपुर, 22 दिसंबर 2024:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और रियलिटी शो स्प्लिट्सविला की होस्ट सनी लियोनी के नाम पर छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में फर्जी अकाउंट खोला गया, जिसमें हर महीने 1,000 रुपये जमा हो रहे थे। इस मामले का खुलासा सोशल मीडिया के जरिए हुआ, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया और अकाउंट को होल्ड कर दिया।
महतारी वंदन योजना में फर्जी आवेदन:
तालुर गांव के एक युवक ने सनी लियोनी और उनके पति जॉनी सीन्स के नाम पर महतारी वंदन योजना में आवेदन डाला था। इस आवेदन को गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड किया। इसके बाद, इस फर्जी आवेदन को एलिजिबल मानते हुए योजना के तहत मार्च 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक कुल 10,000 रुपये (1,000 रुपये प्रति माह) खाते में डाले गए।
प्रशासन का कार्रवाई का आदेश:
मामले की जानकारी मिलने के बाद बस्तर जिले के कलेक्टर हरीश एस. ने खाते को फौरन होल्ड करवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। कलेक्टर ने बताया कि स्कैम करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है और इस मामले में FIR दर्ज करवाई जाएगी। इसके अलावा, तालुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सनी लियोनी और जॉनी सीन्स की पहचान:
सनी लियोनी और जॉनी सीन्स दोनों ही पूर्व पोर्न एक्टर्स हैं। वर्तमान में, सनी लियोनी इंडिया के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ को होस्ट करती हैं, जो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। इसके अलावा, सनी लियोनी बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
अगली कार्रवाई:
कलेक्टर ने यह भी बताया कि फर्जी खाते में जमा हुए पैसे एक दिन के अंदर रिकवर करवा लिए जाएंगे। इस मामले में आगे की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।