सारबिला के किसान धान विक्रय करने अपने निकटतम सहकारी समितियों में जल्द कराएं पंजीयन। आशुतोष श्रीवास्तव उपसंचालक कृषि

सारंगढ़ । सारंगढ बिलाईगढ जिले के समस्त किसानों के साथ ही वो किसान व कृषक जिनके द्वारा आज पर्यन्त अपने क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केन्द्रों में पंजीयन नहीं करा पाए हैं के अलावे जिनका संबंधित सहकारी समितियों में पूर्व में पंजीयन रहा व कुछ कारणों से संबंधित किसानों का पंजीकरण या फिर तकनीकी त्रुटियों के चलते आगामी दिनों में होने वाले धान खरीदी केन्द्रों में संबंधित किसानों को कोई परेशानी न हो इस बाबत सारंगढ बिलाईगढ़,
जिले के कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि विभाग आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि सहकारी समितियों में धान खरीदी केन्द्रों में हर साल धान खरीदी के पूर्व पंजीयन की कार्रवाई की जाती है जिसमें नये किसानों के नवीन पंजीयन के साथ ही संबधित क्षेत्रों के सहकारी समितियों में पंजीकृत किसानों को भी परेशानियो का सामना करना पड़ता है इस बाबत छत्तीसगढ़ शासन के साथ ही उच्च अधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के परिपालन में सारंगढ़ बिलाईगढ जिला क्षेत्र के समस्त किसानों से धान खरीदी की सुगमता के लिए खरीफ 2024-25 में नया पंजीयन, फसल, रकबा संशोधन एवं कैरी फारवर्ड हेतु 1 जुलाई 2024 से पंजीयन प्रारंभ किया है। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सभी किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,समिति प्रबंधक से संपर्क कर नया पंजीयन, फसल, रकबा संशोधन एवं कैरी फारवर्ड शीघ्र पूर्ण करवा सकते हैं एवं वारिसन पंजीयन हेतु तहसील कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं ताकि धान विक्रय करने वाले किसान कृषक उन्नति योजना का लाभ प्राप्त हो।