Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
रायपुर. छत्तीसगढ़ की साय सरकार चरणपादुका योजना फिर से शुरू करने जा रही है. इसे लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. एक तरफ कांग्रेस इस योजना का विरोध कर रही है. वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने योजना को लेकर प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर पलटवार करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर माफिया राज का आरोप लगाया है.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता हरा सोना है. हमारी सरकार ने तेंदूपत्ता के प्रति मानक बोरा की दर को 4 हजार से 5500 करने का काम कर आदिवासी भाई-बहनों को सशक्त बनाया. कांग्रेस शासन में तेंदूपत्ता संग्राहकों को न बीमा का लाभ मिला और न बोनस का. चरण पादुका योजना फिर से शुरू कर रहे हैं, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है.
वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस के लोग तेंदूपत्ता की खरीदी मात्र दिखावे के लिए करते थे. बीमा की योजना, स्कॉलरशिप की योजना, चरण पादुका की योजना, यह सब इन्होंने बंद कर दिया था. आदिवासी भाई बहनों के पैर में कांटे ना गड़े, इसके लिए विष्णुदेव साय की सरकार अगर चरण पादुका बांटने का निर्णय लेती है, तो जिस कांग्रेस ने ना बीमा दिया, न स्कॉलरशिप दिया, ना चरण पादुका दिया ना कोई योजना का लाभ दिया और ना ही कोई बोनस दिया ऐसे लोगों को क्यों आज पेट में दर्द हो रहा है? इसका जवाब दें आज.
उन्होंने कहा कि जो भी नियम कानून है, उसके तहत ही हमारी सरकार काम करती है. यह वो लोग हैं (कांग्रेस) जो जैम पोर्टल, जिसमें पूरी पारदर्शिता के साथ खरीदी होती है, उसे बंद करके भाई भतीजावाद करने के लिए गलत लोगों को शामिल करते हैं. गुणवत्ताहीन सामान खरीदने के लिए जिन्होंने सिस्टम बनाया, वह लोग आज सवाल उठाएं… यह किसी को हजम नहीं होता है. यह लोग माफिया राज चलने वाले लोग थे.
धूम धाम से मनाएंगे हरेली तिहार: वित्त मंत्री ओपी चौधरी
छत्तीसगढ़ में हरियाली के त्यौहार को हरेली तिहार कहते हैं. इसे लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हरियाली का त्योहार हम सभी के लिए बहुत ही खुशी और हर्ष का त्यौहार है. यह फसल (किसानी) से बहुत ही गहराई से जुड़ा हुआ त्यौहार है. बचपन से लेकर आज तक हम हरियाली का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाते आ रहे हैं इस साल भी मैं 4 अगस्त को हरेली का त्यौहार जोरदार तरीके से मनाऊंगा.