सारंगढ़ के बालक छात्रावास में लगी आग
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
✍️गोल्डी नायक…
मौके पर पुलिस अधीक्षक एसडीएम पहुंचे, मौजूद समय पर दमकल पहुंची आग पर काबू पाया गया
ग्रीष्मकालीन छुट्टी में छात्रावास में नही है छात्र
सारंगढ़ न्यूज़ सारंगढ़ मौहारभाटा कूटेला के बालक छात्रावास जोकि एसपी ऑफिस के बाउंड्री से जुड़ी हुई है। छात्रावास के कमरे में रखे गद्दे में आग लग गई, जिसके सम्बंध में बताया जा रहा है की छात्रावास में खिड़की की वेल्डिंग का कार्य चल रहा था जिससे आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
मौके पर छात्रावास अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बटालियन फोर्स सैनिकों के द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक एसडीएम ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला साथ ही नगरपालिका का दमकल समय पर पहुंचा, जिससे आग पर काबू पा लिया गया वही एसडीएम ने बताया की फिल हाल किसी बड़ी जान माला की दुर्घटना नही हुई। हमारे सैनिकों के द्वारा बहुत मेहनत कर आग पर काबू पा लिया।
सभी को धन्यवाद दी। सभी सुरक्षित है। आगे की जांच चल रही है और निरीक्षक रमेश कुमार जाखड़ सशस्त्र सीमा बल 33 वी वाहिनी केवटी कांकेर छत्तीसगढ़ जो लोकसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान सारंगढ़ एस पी कार्यालय मे लगी आग को मय अपनी टीम के साथ बुझाया, जिसके चलते लाखो का सामान जलने से बचाया गया।