इनाम का लालच देकर पहले मांगे रुपये, फिर नग्न वीडियो भी मंगाया
साइबर ठग जालसाज लगातार अपने तरीके बदल रहे हैं। इसके कारण पढ़े लिखे लोग भी उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई लुटा बैठते हैं।पहला केस दो साल पहले सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय महिला के मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। इनाम का लालच देकर पहले मांगे रुपये, फिर नग्न वीडियो भी मंगाया । दूसरा केस.रिटायर्ड तहसीलदार ने गंवाई जीवनभर की कमाई
बिलासपुर। साइबर ठग लगातार अपने तरीके बदलकर लोगों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे हैं। कई लोग लोकलाज के डर से भी थाने में ठगी की शिकायत नहीं करते। इसके कारण जालसाज पुलिस की गिरफ्त में आने से बचे रहते हैं।
दो साल पहले सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय महिला के मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उन्हें 25 लाख स्र्पये की लाटरी लगने का झांसा दिया। जालसाजों ने इसके लिए महिला से उनका आधार कार्ड, पेनकार्ड की कापी मांगी। इसके बाद उसने प्रक्रिया पूरी करने के लिए पहले पांच हजार रुपये मांगे। महिला ने जालसाजों के बताए नंबर पर रुपये भेज दिए। बाद में उनसे 50 हजार रुपये और मांगे। इसके बाद महिला से अलग-अलग बहानों से जालसाजों ने नौ लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उन्हें इनाम की राशि के साथ उनके जमा कराए पूरे रुपये वापस करने का झांसा देते हुए और रुपये मांगे गए। महिला ने अपने पास नहीं होने की बात कही।
वीडियो वायरल करने की धमकी
जालसाजों ने महिला को अपना न्यूड वीडियो बनाकर भेजने कहा। वीडियो भेजने पर उन्हें इनाम की राशि और जमा कराए रुपये भी वापस करने की बात कही। इस पर महिला ने अपना न्यूड वीडियो बनाकर भी भेज दिया। वीडियो मिलने के बाद उनके पति का मोबाइल नंबर ले लिया। उनके पति को फोन कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही उनसे दो घंटे के भीतर पांच लाख रुपये की मांग की गई। तब कहीं जाकर पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की। जेवर और मकान रख दिए गिरवी,
पति को नहीं दी जानकारी
महिला ने इनाम के लालच में पहले अपने पास रखे रुपये दिए। बाद में जान पहचान वालों से उधारी ली। इसके बाद रुपये नहीं मिलने पर उन्होंने अपने जेवर तक गिरवी रख दिए। जालसाजों की मांग पूरी करने के लिए महिला ने बाद में अपने मकान तक को गिरवी रख दिया। इसके बाद भी जालसाजों की मांग पूरी नहीं हुई। नौ लाख स्र्पये जाने के बाद जालसाजों ने ही उनके पति को फोन कर रुपये मांगे। तब उन्हें पूरे मामले की जानकारी हो सकी।