नागरिकों की सुविधा के लिए सारंगढ़ तहसील के प्रभारी आरआई और पटवारियों के मोबाइल नंबर जारी
कुछ पटवारियों के हड़ताल के कारण जिला प्रशासन की व्यवस्था
सारंगढ़ बिलाईगढ़, जिले के एक पटवारी उमेश पटेल के निलंबन के बाद पटवारी संघ के कुछ पटवारी उनके समर्थन में हड़ताल पर हैं, उनके प्रभार राजस्व निरीक्षक (आरआई) और अन्य कार्यरत पटवारियों को कलेक्टर के पत्र पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ के द्वारा सौंपा गया है। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ तहसील के राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को सौंपे गए पटवारी हल्का नंबर के कार्य के लिए उनके मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिससे ग्रामीणों और शहरी नागरिकों को पटवारी संबंधी कार्य में सहूलियत होगी।
पटवारी संबंधी कार्यों में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, नकल, बिक्री नकल, फौती नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, फर्द बंटवारा, मौका निरीक्षण, रिकॉर्ड दुरुस्ती, रिकॉर्ड शुद्धिकरण के लिए जिले के नागरिक संबंधित राजस्व निरीक्षक (आर आई) से संपर्क कर सकते हैं।
इनमें देवमती सिदार राजस्व निरीक्षक (मोबाइल नंबर 9406220150) को पटवारी हल्का नंबर 28-सारंगढ़ , 60-कुटेला , , कोतरी-26 , 42-टिमरलगा , गुडेली, धौराभांठा-63 का कार्य सौंपा गया है। दीपक पटेल राजस्व निरीक्षक (मोबाइल नंबर 8085644448) को (पटवारी हल्का नंबर 24-उलखर, 25-रेड़ा, 33-हरदी, 7-गन्तुली छोटे, 34-खैरा छोटे, 23-गाताडीह और 62-सुन्दराभांठा का कार्य सौंपा गया है। मो. इदरीश, राजस्व निरीक्षक (मोबाइल नंबर 6263132611) को पटवारी हल्का नंबर 53 कपरतुंगा, 54-छातादेई, 55-अचानकपाली , 56-खम्हारपाली, 66-घठोरा का कार्य सौंपा गया है।
पटवारी कृष्ण कुमार साहू (मोबाइल नंबर 9425574354) को 17-भडीसार, 64-केडार , 20-कुधरी, 22-गोडिहारी, पटवारी ऋषि कुमार सिन्हा (मोबाइल नंबर 7987683702) को 49-गोड़ा, 46-सिंगारपुर, 47-माधोपाली, 52-परसदा छोटे का कार्य सौंपा गया है।
पटवारी रॉबिन्स भारद्वाज (मोबाइल नंबर 8109095390) को 40-कपिस्दा ब, 37-घठुला छोटे, 38-भीखमपुरा, 39-ग्बालीनडीह, 41-गोड़म, 44-अमझर, 45-फर्सवानी का कार्य सौंपा गया है। पटवारी जितेन्द्र पटेल (मोबाइल नंबर 9340207243) को 18-खर्री छोटे, 19-लीमगांव , 16-देवगांब पठारीपाली , 59-कटेली का कार्य सौंपा गया है। हरिशंकर देवांगन पटवारी (मोबाइल नंबर 9907410730) को 50-बटाउपाली ब, 61-सहसपुर, 48-मल्दा ब, 51-सालर का कार्य सौंपा गया है।
श्री उमेश कुमार भोय पटवारी (मोबाइल नंबर 9109277827) को 03-कोसीर, 08-बरदुला, 06-जशपुर, 36-भेडवन का कार्य सौंपा गया है। विष्णुदेव सिदार पटवारी (मोबाइल नंबर 9179071427) को 31-नवरंगपुर, 32-मुडियाडीह, 27-बासीनबहरा , 29-चंपरपुर, 30-दानसरा, 35-कौवाताल, 65-हिर्री का कार्य सौंपा गया है। मंजू पटेल पटवारी (मोबाइल नंबर9770326125) को 14-टांडीपार, 12-साल्हे, 15-छिन्द, 58-कलमी का कार्य सौंपा गया है।
जैनदास मानिकपुरी पटवारी (मोबाइल नंबर 9399075252) को 02-पासीद, 04-कुम्हारी, 05-दहिदा, 10-चांटीपाली, 11-लेंधरा का कार्य सौंपा गया है। सुरेश कुमार निराला पटवारी (मोबाइल नंबर 8827288436) को 01 सिंघनपुर, 09 मुडवाभांठा, 57 बटाउपाली अ और 13 परसदा बड़े के कार्य का प्रभार सौंपा गया है।