CHHATTISGARH
गधाभाटा नगर पालिका सड़क मार्ग बना कचरा गढ़
स्टेडियम के सामने मुक्तिधाम और सड़कों पर फैला कचरा
शहर के अंदर पर्यावरण प्रदूषण को नगर पालिका दे रही बढ़ावा
सारंगढ़ सारंगढ़ नगर पालिका के वार्ड पांच गधा भाटा मार्ग नगर पालिका के मनमानी के चलते पूरी तरह से कचरा गढ़ नजर आ रहा है। उक्त मार्ग में स्टेडियम के सामने और मुक्तिधाम के आसपास नगर पालिका के द्वारा प्रतिदिन लंबे समय से नगर का कचरा उठाकर फेंक जा रहा है,
सड़कों के अगल-बगल कचरो का ढेर लगा हुआ है एक और जिला प्रशासन पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के द्वारा खुले में मनमाना कचरा डंप कर उसे फैलाना पर्यावरण प्रदूषण के रोकथाम को अंगूठा दिखा रहा है। धन्य है नगर पालिका के अधिकारी जो इस कचरागढ़ को नजर अंदाज कर रहे हैं।