मोटरसाइकिल में ओड़िशा से ला रहे थे गांजा, सरिया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 5 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

NDPS एक्ट के तहत दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त, सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव की तगड़ी कार्रवाई
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सरिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जुआ, सट्टा, शराब और गांजा तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
मुखबिर की सूचना से मिली अहम कामयाबी
14 जुलाई 2025 को थाना प्रभारी प्रमोद यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति ओड़िशा से गांजा लेकर मोटरसाइकिल के जरिए सरिया मेन रोड से गुजरने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और संदिग्धों को धर दबोचा।
5 किलो 280 ग्राम गांजा, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से सफेद थैले में रखा गया 5 किलो 280 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही 2 मोबाइल फोन और एक डिस्कवर मोटरसाइकिल (कुल कीमत लगभग ₹90,000) भी जब्त की गई।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजे गए
थाना सरिया में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 152/25 धारा 20(B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पूरी टीम की रही अहम भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के साथ-साथ सउनि सुमन चौहान, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिदार, आरक्षक श्रवण टंडन, राम पटेल, राजकुमार साव, लक्ष्मी पटेल, दिलीप स्नेही एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।