शादी समारोह से रूपयों से भरा लेकर युवती फरार: सरगुजा में शादी समारोह में चोरी, सीसी कैमरों में कैद हुई संदिग्ध युवती
शादी समारोह से रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हुई युवती
अंबिकापुर में शादी समारोह में रूपयों एवं गिफ्ट में मिले लिफाफों से भरा बैग लेकर युवती फरार हो गई। शादी समारोह स्थल के रिकार्डिंग और बाहर निकलने वाले रास्ते में लगे सीसी कैमरों की जांच की गई तो एक संदिग्ध युवती बैग लेकर भागते हुए नजर आई। बैग में करीब, जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के दर्रीपारा निवासी सत्येंद्र चौधरी की पुत्री पूजा चौधरी का विवाह समारोह होटल आदित्य ज्योति दर्रीपारा में 03 दिसंबर को आयोजित था। रात में पार्टी के दौरान लोगों द्वारा दिए गए गिफ्ट के रुपयों को एक बैग में रखा गया था। शादी समारोह की भीड़ में एक युवती पहुंची और स्टेज के पास रखे गए रूपयों एवं लिफाफों से भरा बैग लेकर फरार हो गई।
रिकार्डिंग व सीसी कैमरे में नजर आई संदिग्ध युवती रूपयों से भरा बैग गायब होने पर समारोह स्थल पर खोजबीन की गई, लेकिन बैग का पता नहीं चला। शादी समारोह संपन्न हो जाने के बाद शादी समारोह की रिकार्डिंग और बाहर निकलने वाले रास्ते पर लगे सीसी कैमरों की जांच में एक संदिग्ध युवती नजर आई। वह शादी समारोह से भागते हुए बाहर निकली थी।
घटना की सूचना पूजा चौधरी के भाई पवन चौधरी ने मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट में पवन चौधरी ने बताया कि बैग में घरवालों के द्वारा दिया गया करीब एक लाख 40 हजार रुपये नगद एवं गिफ्ट में मिले लिफाफे थे। कुल रकम तीन लाख से अधिक हो सकती है। मणिपुर पुलिस ने धारा 303(2) का अपराध दर्ज किया है।
संदिग्ध युवती की पहचान की कोशिश सीसी कैमरों एवं शादी समारोह की रिकार्डिंग में दिखी संदिग्ध युवती की पहचान वर एवं वधु दोनों पक्ष के लोग नहीं कर सके। युवती पार्टी ड्रेस में विवाह समारोह में पहुंची थी एवं भागते हुए वापस जाते दिखी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके पूर्व अंबिकापुर में होटल पर्पल आर्किड में शहर के नामी व्यवसायी राजू अग्रवाल के पुत्र के विवाह समारोह में भी रूपयों से भरे बैग की चोरी हुई थी, जिसके संदिग्ध भी कैमरों में कैद हो गए थे, हालांकि उनका अब तक पता नहीं चला है।