12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इंडियन एयर फोर्स के इन पदों पर निकली भर्ती, इस दिन है आवेदन की लास्ट डेट
भारतीय वायुसेना ने 12वीं और बीएससी पास के लिए एयरमैन ग्रुप वाई के अंतर्गत मेडिकल असिस्टेंट की भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो चुकी है। ऐसे कैंडिडेट्स, जो इस वायु सेना भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और अब तक आवेदन नहीं कर पाएं वे कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। बता दें कि इसकी आखिरी तारीख 05 जून है।
वायुसेना की ग्रुप वाई में सेलेक्शन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, एडॉप्टबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बाद होगा। इस भर्ती के लिए पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, व लद्दाख के सभी जिलों के अविवाहित युवक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता/ आयुसीमा
भारतीय वायुसेना में वाई ग्रुप मेडिकल असिस्टेंट भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश विषयों के साथ कम से कम 50 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए। इसके अलावा, 50% मार्क्स के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा या B.Sc. किए हुए कैंडिडेट इसके लिए अप्लाय कर सकते हैं। वहीं इसके आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट का जन्म 2 जनवरी, 2004 से 2 जनवरी, 2008 के बीच हुआ होना चाहिए।
शारीरिक मापदंड
हाईट- 152 सेमी
चेस्ट- कम से कम 5 सेमी फूलना चाहिए।
वजन- उम्र और हाईट के अनुपात में।
सुनने की क्षमता- सुनने की क्षमता सामान्य होनी चाहिए. प्रत्येक कान से छह मीटर की दूरी से आने वाली फुसफुसाहट को अलग-अलग सुन सके।
दांत- मसूड़े स्वस्थ और दांत अच्छे होने चाहिए। कम से कम 14 डेंटल प्वाइंट होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
इंडियन एयर फोर्स की वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर अपना एप्लिकेशन कर सकते हैं।