छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी मंजूरी, जल्द होगी भर्ती!

रजिस्ट्री विभाग का 24 साल बाद पुनरीक्षित सेटअप स्वीकृत, 85 नए पद सृजित, 100 पदों पर भर्ती को मंजूरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 24 वर्षों से लंबित रजिस्ट्री विभाग के पुनरीक्षित सेटअप को स्वीकृति प्रदान कर दी है। वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर पंजीयन विभाग में 85 नए पद सृजित किए गए, साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 100 रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती की मंजूरी दी गई है।
विभाजन के बाद पहली बार सेटअप में संशोधन
राज्य विभाजन के बाद से रजिस्ट्री विभाग का कामकाज, दस्तावेजों की संख्या और राजस्व में कई गुना वृद्धि हो चुकी थी, लेकिन सेटअप का पुनरीक्षण न होने से अधिकारी-कर्मचारी पदोन्नति से वंचित थे। अन्य विभागों में जहां तीन-चार बार प्रमोशन मिल चुका है, वहीं रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारी 25-30 वर्षों की सेवा के बावजूद एक भी पदोन्नति नहीं पा सके थे।
रोजगार के नए अवसर, जनता को मिलेगा लाभ
सेटअप पुनरीक्षण से जहां कर्मचारियों को पदोन्नति के नए अवसर मिलेंगे, वहीं राज्य के युवाओं को भी रोजगार का लाभ मिलेगा। रिक्त पदों पर भर्ती से बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी में अवसर मिलेगा, जिससे विभाग की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।
महानिरीक्षक पंजीयन के प्रयासों से मिली मंजूरी
महानिरीक्षक पंजीयन पुष्पेंद्र मीणा ने इस सेटअप संशोधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरकार के इस निर्णय से पंजीयन विभाग के कामकाज में दक्षता आएगी और जनता को सेवाओं का लाभ शीघ्रता से मिल सकेगा।
संघ ने किया सरकार का आभार व्यक्त
छत्तीसगढ़ पंजीयन मुद्रांक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए मंत्री ओपी चौधरी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा कर सरकार ने कर्मचारियों और जनता, दोनों के हित में बड़ा फैसला लिया है।