NATIONAL

जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब एक साल की वैलिडिटी के साथ मिलेगा फैनकोड सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
✍️गोल्डी नायक…

मुंबई। एक बार फिर से अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा देते हुए रिलायंस जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए पूरे एक साल की वैधता (वैलिडिटी) वाला नया जियो 3333 प्लान लॉन्च किया है। रिलायंस जियो ने ये प्लान चुनिंदा जियो एयर फाइबर, जियो फाइबर और जियो मोबिलिटी प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है। इस प्लान के साथ यूजर्स को एक साल के लिए फैनकोड का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। फैनकोड एक प्रीमियम ओटीटी ऐप है। जियोएयर फाइबर और जियोफाइबर ग्राहकों को फैनकोड की फ्री सब्सक्रिप्शन 1199 रुपये या इससे अधिक के प्लान लेने पर ही मिलेगी।

इस नए जियो प्लान के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही जियो मोबिलिटी प्रीपेड यूजर्स भी ₹398, ₹1198, ₹4498 प्लान, और बिल्कुल नए ₹3333 वार्षिक प्लान पर भी इस ऐप को फ्री एक्सेस कर सकते हैं। इसकी मेंबरशिप बिना किसी अतिरिक्त लागत के शामिल है और मौजूदा और नए दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

फैनकोड, फॉर्मूला 1 एडवेंचर गेम्स के बीच बेहद लोकप्रिय है और इसके पास 2024 और 2025 के लिए भारत में एक्सक्लूसिव F1 प्रसारण के अधिकार हैं। यूजर्स रियल टाइम में मैच हाइलाइट्स, पूरे मैच वीडियो का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट की हाइलाइट्स, डेटा आंकड़ें, गहन विश्लेषण, फैंटेसी स्पोर्ट्स इनसाइट्स और खेल जगत से ब्रेकिंग न्यूज भी फैनकोड पर प्रसारित होती हैं। खेल की दुनिया में, विशेष रूप से F1 का रोमांच सभी को पसंद है और इसे भारत में खास तौर पर जियो ग्राहकों के लिए पेश किया गया है।

200 रुपये होगा मासिक सब्सक्रिप्शन
इस प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड का फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलेगा। फैनकोड दुनिया का एक जाना-माना और प्रमुख स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और इस प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट, फुटबॉल, फॉर्मूला 1 आदि कई तरह के इंटरनेशनल और एक्सक्लूसिव अन्य स्पोर्ट्स इवेंट्स दिखाए जाते हैं। फैनकोड का मासिक सब्सक्रिप्शन 200 रुपये का है और वार्षिक पैक 999 रुपये का है। रिलायंस जियो का 3333 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लेने वाले यूजर्स को फैनकोड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button