CHHATTISGARHSARANGARH

नंदा चौक में गोवर्धन की पूजा अन्नकूट का लगा प्रसाद

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़ । गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का महापर्व दीपावली के अगले दिन मनाया जाता है । इसे प्रतिपदा तिथि को मनाने की परंपरा है । यह भगवान श्री कृष्ण के गोवर्धन पर्वत उठाने की कथा से जुड़ा है । इस दिन भक्त भगवान कृष्ण , गोवर्धन पर्वत और गौ माता की पूजा करते हैं और अन्नकूट महोत्सव मनाते हैं ।

इसी परंपरा को जीवित रखते हुए नंदा चौक समिति के द्वारा विशाल अन्नकूट भंडारा का आयोजन किया गया था । भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन की पूजा श्रीमती सुरेश केसरवानी और श्रीमती शकुंतला गोपाल शर्मा के द्वारा विधि विधान से किया गया।आरती ठीक 12:30 बजे हुई तद् उपरांत महाप्रसाद को महा भंडारा में मिलाकर महा भंडारा का श्रीगणेश किया गया जो लगभग 4 बजे तक चला रहा । महाभंडारा में लगभग 2000 लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान मनोज बानी, मनोज केशरवानी , ओमकार केशरवानी, सुरेश बानी , थेथा खान, देव कहार , गोपाल शर्मा , रेशम गुरुजी, मिलन बरेठा, भरत अग्रवाल के साथ समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button