मानसून के दौरान पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सरकार कदम उठाए: पटोले
![](https://prakharaawaj.com/wp-content/uploads/2024/07/breaking-news-10-1-12-1-1-2-6-31_V_jpg-340x200-4g.webp)
मुंबई, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को मानसून के दौरान पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं और दुर्घटनाओं को रोकने के वास्ते उठाए गए कदमों को लेकर राज्य सरकार से सवाल किया।
उन्होंने राज्य सरकार से पिकनिक स्थलों पर किसी संभावित हादसे को रोकने के लिए कदम उठाने की भी मांग की।
पटोले ने लोनावाला के नजदीक स्थित भुशी बांध में पांच लोगों के बह जाने के एक दिन बाद विधानसभा में यह मुद्दा उठाया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए तीन बच्चों सहित चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि चार साल के एक अन्य बच्चे का शव खोजने के लिए नौसेना के गोताखोरों और अन्य बचाव टीम को तैनात किया गया है।
कांग्रेस ने कहा कि सरकार को मानसून के दौरान पिकनिक स्थल पर ऐसे हादसों को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।
पटोले ने मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन करने वाले लोगों को अधिकारियों द्वारा सहूलियत दिए जाने की भी मांग की।
उन्होंने कहा, ‘‘आजाद मैदान के चारों ओर कूड़ा और कीचड़ है। क्या सरकार किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है? ’’
पटोले ने पवई की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले उन लोगों के पुनर्वास की मांग की जिनकी झुग्गियों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है।