सारंगढ़ परिक्षेत्र कलार समाज के अध्यक्ष बने-हरिहर जायसवाल
कटेली।छत्तीसगढ़ कलार महासभा परिक्षेत्र सारंगढ़ पंजीयन क्रमांक 5774 के बेनर तले केसरवानी भवन सारंगढ़ में बैठक रखी गई जिसमें सर्वप्रथम सहस्त्रबाहु भगवान की दीप प्रचलित कर तिलक लगाकर पूजा किया गया उसके बाद अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प माला,गुलदस्ता से स्वागत किया गया।
छत्तीसगढ़ कलार महासभा से विजय जायसवाल पूर्व महासभा अध्यक्ष,फूलचंद जायसवाल महासभा उपाध्यक्ष,नारायण जायसवाल पूर्व महासभा महामंत्री,डोल कुमार जायसवाल पूर्व महासभा उपाध्यक्ष,जय राम जायसवाल पूर्व सारंगढ़ परिक्षेत्र अध्यक्ष की उपस्थिति में आज सारंगढ़ परिक्षेत्र के निर्विरोध अध्यक्ष डॉ हरिहर जायसवाल को बनाया गया।
इसी कड़ी में सारंगढ़ परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई है सह सचिव के पद पर टिकेश्वर जायसवाल,घासीराम जायसवाल महामंत्री,रघुनंदन जायसवाल संरक्षक,महगू जायसवाल वरिष्ठ संरक्षक, दाता राम जयसवाल संयोजक, मनोज जायसवाल प्रवक्ता,संतोष जायसवाल संगठन मंत्री,बहादुर जायसवाल संगठन मंत्री,
अवधेश जायसवाल कानूनी सलाहकार,अलेख जायसवाल कार्यकारिणी सदस्य,मनोज जायसवाल प्रवक्ता,ताराचंद जायसवाल पत्र वाहक, एवं मीडिया प्रभारी के रूप में मणि शंकर जायसवाल, संतोष जायसवाल बनाया गया।समाज के गणमान्य नागरिक एवं समाज के पदाधिकारीयो को तिलक लगाकर स्वागत किया,पुष्प हार से भेंट कर पदाधिकारीयो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सारंगढ़ परिक्षेत्र के कलार समाज के कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक कार्य करने का आशीर्वाद प्रदान किया।