CHHATTISGARH

पुलिस को मिली बड़ी सफलता: हरिराम पटेल हत्याकांड का किया पर्दाफाश

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़ पुलिस ने किया 06 आरोपियों को गिरफ्तार

आरोपियों ने मृतक द्वारा अत्यधिक ब्याज दर पर रूपये उधार देने से अक्रोशित होकर की हत्या

सारंगढ़ । तड़के सुबह लोगो ने सड़क किनारे खून से लतपत बॉडी देख दंग रह गए क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गया की सिंगारपुर गांव के सड़क किनारे एक लाश पड़ा है आखिर किसका है कौन है देखने लोगो को भीड़ उमड़ पड़ी थी आपस के लोगो ने पुलिस को सूचना दी और जैसे ही पुलिस के सूचना मिली घटना स्थल पहुंचकर सारे एंगल से जांच करने में जुट गई और महज 24 घंटे के अंदर पुलिस प्रशासन को हत्या की जड़ तक पहुंच गए ये अपको बता दे दिनांक 23.07.2024 की रात्रि में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी

कि थाना बरमकेला के ग्राम सिंगारपुर गांव के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है जिस पर थाना बरमकेला एवं सरिया की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई तथा घटनास्थल पर पहुँच कर जांच प्रारंभ की। जांच दौरान यह ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम हरिराम पटेल है जो कि सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कमरीद का निवासी है।

शव के निरीक्षण में प्रारंभिक तौर पर किसी धारदार हथियार से हरिराम पटेल की हत्या किया जाना स्पष्ट होने पर थाना बरमकेला में हत्या का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर थाना बरमकेला, सरिया, कोतवाली, डोगरीपाली एव साव्बरसेल प्रभारी के नेतृत्व में पृथक पृथक टीम बनाकर अन्वेषण कार्य किया गया। अन्वेषण के दौरान सीडीआर विश्लेषण एवं अन्य स्त्रोतों से संदिन्धों के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर 06 संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ कर पूछताछ प्रारंभ की गई जिसमें उनके द्वारा हरिराम पटेल की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया की मृतक हरिराम पटेल ब्याज में उधारी देने का काम करता था।

आरोपी हेनानंद उर्फ गुडडू सारथी ने बताया कि उसने हरिराम पटेल से दिनांक 12.07.2024 को 80000 रूपये ब्याज पर लिया था, जिस पर हरिराम पटेल ने प्रति 04 दिवस में 20% ब्याज दर के हिसाब से 16000 रूपये ब्याज लेना तय किया था। आरोपी द्वारा मृतक को 02 ब्याज किश्त कुल 32000 रूपये दिया गया था। तथा दिनांक 24.07.2024 को अगला ब्याज किश्त 16000 रूपया देना था। इसी प्रकार आरोपी गोकुल सिदार ने बताया कि 01 वर्ष पूर्व उसने मृतक से 10000 रूपये ब्याज में राशि ली हुई थी जिसका कुछ मूल चुकाने पश्चात 7500 रूपये मूल राशि के प्रतिमाह 1500 रूपये ब्याज देना पड़ रहा था

जिससे उक्त दोनो आरोपी अत्यंत आकोशित थे इसलिये दोनो आरोपियों ने अपने अन्य चार साथियों के साथ प्लानिंग कर उड़ीसा के एक लोहार से चारपहिया वाहन के प‌‌ट्टा से तलवारनुमा धारदार हथियार बनवाकर हत्या के 02 दिवस पूर्व हत्या की पूरी प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के निशानदेही पर घटना स्थल एवं आरोपियों के बताये स्थानों से हत्या में प्रयुक्त हथियार, गाडियों, मोबाईल, जले कपड़ो की राख आदि जप्त किया गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बरमकेला, कोतवाली, सरिया, डोगरीपाली एवं उनके स्टाफ तथा सायबरसेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आरोपियों के नामः-

(01) हेमानंद सारथी पिता जय प्रकाश सारथी उम्र 27 वर्ष सा० हिरी थाना बरमकेला,

(02) गोकुल सिदार पिता हिरालाल सिदार उम्र 28 वर्ष सा० सहजपाली थाना बरमकेला,
(03) मिनेन्द्र कुमार सारथी, पित्ता श्याम कुमार सारथी उम्र 27 वर्ष सा० बिकमपाली (ऐरीपाली मुहल्ला) थाना
सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

(04) आत्माराम सारथी पिता पिता वेगुधर उम्र 30 वर्ष सा० कर्राकोट थाना सरिया,

(05) राजू बौहान पिता रामकृष्ण चौहान उम्र 24 वर्ष सा० हिर्री थाना बरमकेला

(06) श्रवण कुमार सारथी पिता तिहारू उम्र 27 वर्ष सा० तिउर खड़ीयापारा थाना खरसिया जिला रायगढ़ (छ ग)

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पुलिस लगातार अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने में लगी हुई है लेकिन थोड़ी सी जागरूकता आमजन मानस को भी लाने की जरूरत है जहा किसी भी छोटी मोटी बात विवाद को।लेकर आवेश में आकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देना यह कृत्य कही न कही दो परिवार को तबाह करता है और यह किसी सही नहीं न जन मानस के लिए और न ही सर्व समाज के लिए शांति संयम से जीवन में काम लेने की जरूरत है हम सबको और इस बात में हम सब को विचार करने की भी जरूरत है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button