ग्राम पेंवरा में हरियज्ञ मेला: जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक ने की पूजा-अर्चना, भजन मंडली संग झूमे ग्रामीण

बरमकेला। ग्राम पेंवरा में आयोजित 9 दिवसीय हरियज्ञ मेला में इस वर्ष भी भव्य आयोजन देखने को मिला। इस धार्मिक आयोजन में भाजयुमो जिला अध्यक्ष व सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा और भजन मंडली के साथ भक्ति संध्या का आनंद लिया।
भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु, ढोलक की थाप पर बही संगीतमय बयार
मेला प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में अजय जवाहर नायक ने स्वयं गायन-वादन कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। उनकी ढोलक की थाप पर कीर्तन मंडली और श्रद्धालु झूम उठे। मेला स्थल भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया। उपस्थित ग्रामीणों ने इस आयोजन को यादगार बताया और जिला पंचायत उपाध्यक्ष की सहभागिता की सराहना की।
विभिन्न गणमान्य हुए शामिल
इस पावन अवसर पर भाजपा मंडल बरमकेला के महामंत्री राजकिशोर पटेल, मंत्री वरुण पटेल, जयकिशन पटेल (अध्यक्ष, भाजयुमो मंडल बरमकेला), मधुसूदन श्रीवास (जिला प्रचार प्रमुख, भाजयुमो), खगेश्वर साहू, बद्री कोड़ाकू, सुनील सिदार, सूर्यांका यादव, अशोक सिदार, दीनबंधु पटेल, मनोज चौहान, सुरेश पटेल समेत कई अन्य गणमान्य शामिल हुए।
धार्मिक आयोजनों से बढ़ती है एकता और संस्कृति
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक ने आयोजन समिति व समस्त क्षेत्रवासियों को सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं।