अभनपुर में भीषण सड़क हादसा: बस और हाईवा की टक्कर में 3 की मौत, 6 गंभीर घायल

रायपुर से जगदलपुर जा रही बस की सुबह 4 बजे केंद्री के पास हुई भिड़ंत, रेस्क्यू में लगे 3 घंटे
रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रायपुर से जगदलपुर जा रही रॉयल ट्रैवल्स की यात्री बस ने केंद्री के पास सामने से आ रहे हाईवा वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सुबह 4 बजे हुआ हादसा, मच गया कोहराम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 4:00 बजे हुआ। टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई। बस में तीन लोग बुरी तरह फंस गए थे—एक यात्री बस के पिछले पहिए के नीचे दब गया था जबकि दो अन्य यात्री बस के केबिन में फंसे रह गए। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
रेस्क्यू में लगे 3 घंटे, शवों को निकाला गया बाहर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बस में फंसे शवों को बाहर निकालने में लगभग तीन घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों में एक की पहचान कोंडागांव निवासी अजहर के रूप में हुई है, जबकि मृतकों में एक महिला भी शामिल है जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
6 लोग गंभीर रूप से घायल, रायपुर में भर्ती
हादसे में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार कुछ की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही बस और हाईवा वाहन को जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की तेज रफ्तार और लापरवाही से यह हादसा हुआ, हालांकि पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।