रायपुर-अभनपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा: स्लीपर बस और हाइवा की टक्कर में 3 की मौत, 5 गंभीर घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर इलाके में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। रायपुर-अभनपुर हाइवे पर रॉयल ट्रेवल्स की एक तेज़ रफ्तार स्लीपर बस हाइवा वाहन से जा टकराई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, वहीं बस में फंसे अन्य यात्रियों को क्रेन के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि यह स्लीपर बस जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और हाइवा दोनों ही सड़क किनारे जा फंसे और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
फिलहाल मौके पर पुलिस टीम मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।