CHHATTISGARH
खबर का असर: अधपका भोजन परोसे जाने की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन, दुरुस्त की गईं सारी व्यवस्थाएं

खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि बेहतरीन व्यवस्थाओं के चलते उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, प्रशिक्षकों और कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।
बीजापुर में चल रहे चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक में आए 12000 खिलाड़ियों को अधपका भोजन खिलाए जाने व आयोजन में अव्यवस्था की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसे प्रशासन ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए व्यवस्था को दुरुस्त कर व्यवस्थित तरीके से खिलाड़ियों को पौष्टिक भोजन परोसा गया, वहीं खिलाड़ियों के ठहरने की अच्छी व्यवस्था भी की गई है।