CHHATTISGARHSARANGARH

बरमकेला नपं अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी थानेश्वरी राका नायक की पुख्ता दावेदारी

राका नायक की दावेदारी से कांग्रेस का बिगड़ा समीकरण

भाजपा से सीता नायक तो कांग्रेस से सत्यभामा, निर्दलीय में सुनीता नायक की दावेदारी

सारंगढ़ बरमकेला न्यूज़/ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है। बरमकेला नगर पंचायत की ओर अगर निगाह डालें तो आज अध्यक्ष पद को लेकर तहसील कार्यालय में सरगर्मी साफ नजर आई। नगर पंचायत चुनाव में श्रीमती थानेश्वरी राका नायक की एंट्री ने राजनीति के पारे को गर्म कर दिया है। भाजपा ने पहले ही सीता हेमसागर नायक को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, जहां उनके पूर्व अध्यक्ष कार्यकाल को लेकर कई चर्चाएं हैं। वहीं इस सीट को लेकर कांग्रेस को मजबूत माना जा रहा था कांग्रेस से सीता मनोहर नायक को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस की स्थिति को सशक्त नजर से देखा जा रहा था मगर एकाएक तीसरे मोर्चे के रूप में पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता राकेश नायक राका की धर्मपत्नी थानेश्वरी नायक के फार्म जमा करने से कांग्रेस का समीकरण पूरी तरीके से बिगड़ कर रह गया है। जिसकी जन चर्चा भी है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीता कपिल नायक ने भी अपनी दावेदारी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पेश कर दी है। थानेश्वरी राका नायक एक शिक्षित महिला जिन्होंने M A स्नाकोत्तर की पढ़ाई की है। हंसमुख और मिलनसार छबि के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। इनके उतरने के बाद कहीं ना कहीं कांग्रेस संगठन में बड़ी हलचल देखने को मिली, मान मन्नवव्ल के दौर पर विराम लगा और प्रत्याशियों का फॉर्म स्क्रुटनी के बाद स्टैंड हो चुका है अब बारी नाम वापसी की है।

विश्वस्त सूत्रों की माने तो कांग्रेस के सीट में कई पार्षद टिकट कांग्रेस के प्रबल दावेदार राकेश नायक के सुझाव पर दिए गए हैं इसके पूर्व पंचवर्षीय नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस शासन काल में जहां मंत्री विधायक जिलाध्यक्ष और पूरी कांग्रेस टीम नगर पंचायत चुनाव में हावी थी वहीं वार्ड नंबर 11 को लेकर कांग्रेस और राका नायक के बीच प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव हुआ कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी खुद मोर्चा जिले के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संभाला था और प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में राका नायक ने प्रचंड मतों से जबरदस्त जीत दर्ज कर अपना लोहा मनवाया, आज फिर से एक बार कांग्रेस के समक्ष वही स्थिति साफ नजर आ रही है और परिणाम तो पूर्व में दिख भी चुका है। राजनीतिक पंडितों की माने तो बरमकेला नगर पंचायत का चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी वहीं नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशियों को लेकर जहां कई नायिकाओं ने अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की है तो वही असली नायिका कौन बनेगी यह समय के गर्भ में छिपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button