यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई इंडिगो की फ्लाइट, नाराज दर्जनों पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर मचाया बवाल
लखनऊ । लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 18 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई। बताया गया कि ये सभी यात्री देहरादून से वाराणसी जा रहे थे, जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ। वहीं यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देहरादून की उड़ान खराब मौसम की वजह से काफी लेट हो गई। जब यह लखनऊ पहुंची तब तक इंडिगो की लखनऊ-वाराणसी फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी।
बताया गया कि यात्रियों को लेकर देहरादून से लखनऊ पहुंचने वाली फ्लाइट डेढ़ घंटे लेट पहुंची, लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट लखनऊ से वाराणसी के लिए टाइम पर रवाना कर दी गई। लखनऊ में यात्रियों को उतरने के बाद इसका पता लगा, जिसके बाद देर शाम साढ़े आठ बजे छूट गए यात्रियों ने खूब हंगामा किया। एयरलाइंस ने इन यात्रियों को समझाबुझा कर सड़क मार्ग से वाराणसी भेजा।
वहीं इससे पहले भी देरी के कारण दो फ्लाइटें रवाना हो गई थीं। उनके यात्री एयरपोर्ट पर ही रह गए। बाद में इन यात्रियों को बताया गया था कि सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण उनको असुविधाओं का सामना करना पड़ा है। जिन लोगों के पास कम सामान था, उनकी फ्लाइट मिस नहीं हुई थी। लेकिन जिन लोगों के पास अधिक सामान था, उनको चेकिंग के कारण काफी देर रुकना पड़ा था।