बरसते पानी में घर घर जाकर आवास का कियें निरीक्षण – हरिशंकर
सारंगढ़ । जिला कलेक्टर श्री धर्मेश साहू के निर्देश पर जिला परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016 से 2023 तक में 47796 आवास स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 44725 आवास पूर्ण कियें जा चुके है व 3071आवास प्रगति रत है। प्रगतिरत आवासों के हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण करने में रूचि नहीं ले रहे है, उन हितग्राहियों के घर-घर जाकर संपर्क कर आवास निर्माण पूर्ण कराने प्रेरित किया जा रहा है।
इसमें जपं सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाकुरदिया, छोटे कोसीर, तामनडीह, अमझर में बरसते पानी में परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान एवं उनके टीम द्वारा सभी अपूर्ण आवासों में हित ग्राहियों के घर-घर जाकर हितग्रहियों से संपर्क कर आवास पूर्ण कराने प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायतों द्वारा नही बन सकने लायक आवासों की प्रस्तावित सूची से हित ग्राहियों से संपर्क कर आवास पूर्ण नहीं करने के कारण को जानना चाहा।
जिसके तहत् हितग्राहियों से संपर्क कर ऐसे हितग्राहियों का आवास निरस्त कर प्रस्ताव ग्राम पंचायत , जनपद पंचायत से प्राप्त हुआ है,उन हितग्राहियों को सूचना दी जाती है कि – वे हितग्राही अपने आवास को 1 सप्ताह के भीतर चालू करा कर जनपद एवं जिला कार्यालय को सूचित करें। यदि 1 सप्ताह में आवास चालू नहीं होने या चालू कराने की सूचना नहीं देने पर उन आवासों को निरस्त कर दिया जायेगा और आवास साफ्ट पोर्टल से भी डिलिट कर दी जायेगी। उनके आवासों में जारी किश्त की राशि वसूली किये जाने की कार्यवाही की जावेगी साथ ही उनके परिवार को कभी आवास का लाभ नहीं मिल पायेगा। जिस के लिए हितग्राही स्वयं जिम्मेदार होंगे।