RAIGARH

पुलिस महानिरीक्षक डॉ.संजीव शुक्ला ने किया वेब साइड का किया शुभारंभ व जिला पुलिस रायगढ़ का वार्षिक निरीक्षण

Advertisement
Advertisement
Advertisement

रायगढ़ पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ.संजीव शुक्ला ने किया जिला पुलिस रायगढ़ का वार्षिक निरीक्षण,थाना खरसिया के निरीक्षण पर थाना प्रभारी व विवेचकों को अपराध विवेचना, बदमाशों की जांच समेत कई बिन्दुओं पर दिये आवश्यक निर्देश, रक्षित केन्द्र में ली परेड की सलामी,परेड और किट परेड का किये निरीक्षण, परेड पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को किये पुरूस्कृत,

पुलिस सम्मेलन में अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होकर सुने जवानों की गुजारिश और सुझाव,सम्मेलन में अधिकारी, कर्मचारियों को नये कानून के प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ लेने के दिए निर्देश और नये कानून में दक्ष होने के दिए टिप्स,अधिकारी, कर्मचारियों को आमजन से अच्छा व्यवहार प्रदर्शित कर थानों में आने वाले पीड़ितों की समस्याओं के उचित निराकरण के दिए निर्देश,

वही सेवा निवृत्त हुए 05 पुलिसकर्मियों को किये सम्मानित तथा थाना, चौकी और विभिन्न कार्यालयों में बेहतर कार्य के 10 जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर किये प्रोत्साहित, दरअसल कल दिनांक 30.05.2024 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ.संजीव शुक्ला का जिला रायगढ़ के वार्षिक निरीक्षण के लिये आगमन हुआ,

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पहले दिन थाना खरसिया का निरीक्षण किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल भी मौजूद थे,रेंज आईजी ने थाना खरसिया के सभी रजिस्टर, मालखाना, बंदीकक्ष, सीसीटीएनएस आदि समस्त कक्ष का निरीक्षण कर लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग, बदमाशों की जांच, समंस-वारंटों की तामिली की जानकारी लेकर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया,

इसी कड़ी में आज सुबह पुलिस महानिरीक्षक डॉ.संजीव शुक्ला द्वारा उर्दना पुलिस ग्राउंड में परेड की सलामी ली गई,परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक अमित सिंह तथा परेड सेकेण्ड इन कमांड उपनिरीक्षक गेंदलाल साहू के नेतृत्व में मार्चपास्ट किया गया,

आईजी डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी व जवानों के उत्तम वेशभूषा, उत्कृष्ट मार्च पास्ट तथा पुलिस बैंड के जवानों को बेहतर प्रर्दशन पर ईनाम दिया गया,परेड ग्रांउड पर शासकीय वाहनों के निरीक्षण तथा रक्षित केन्द्र के शाखाओं का निरीक्षण पश्चात आईजीपी महोदय व अधिकारी/कर्मचारी “पुलिस सम्मेलन” में उपस्थित हुए,

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया गया,सम्मेलन में रेंज आईजी डॉ. शुक्ला ने अधिकारी, कर्मचारियों की गुजारिशें और सुझाव सुनी,अधिकतर पारिवारिक व व्यक्तिगत कारण बताते हुए जवानों ने अन्यत्र जिले स्थानांतरण के संबंध में अनुरोध किया गया जिनका आचार संहिता के पश्चात उचित निराकरण का आश्वासन दिया गया,

सम्मेलन में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा 01 जुलाई से लागू होने वाले नए कानून के संबंध में विवेचकों के प्रशिक्षण की जानकारी लिए और नये कानून, साइबर तथा फारेंसिक जांच के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक जानकारी प्रदाय किया गया,

पुलिस सम्मेलन में आईजीपी महोदय के हाथों रायगढ़ पुलिस द्वारा समंस-वारंट, गुम/चोरी संपत्ति तथा बदमाशों की जांच के लिए बनाए गए वेब साइड “Digital Raigarh” का शुभारंभ किया गया तथा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर पुलिस अधिकारियों की सुविधा के लिए नए कानून और पुराने कानून के “कम्परेटिव बुक” का विमोचन आईजीपी महोदय के हाथों कराया गया,

सम्मेलन में आईजीपी महोदय द्वारा जिला पुलिस रायगढ़ से सेवानिवृत हो रहे-सब इंस्पेक्टर करमू साय पैंकरा, एएसआई लक्ष्मण प्रधान, हेड कांस्टेबल खेमराम पटेल और रणधीर टोप्पो को शॉल श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं जिले के विभिन्न थाना चौकी में कार्यरत 10 जवान- प्रधान आरक्षक दिलीप भानु,

हेम प्रकाश सोन, कृष्ण कुमार गुप्ता, हीरा सिंह सिदार, करुणेश राय, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, महिला आरक्षक अनिता बेक, आरक्षक कृष्ण कुमार वारेन, आनंद कुजूर और हरेंद्र पाल सिंह को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया,

आईजीपी द्वारा पुलिसकर्मियों को आमजन से अच्छा व्यवहार प्रदर्शित कर थाना में आने वाले पीड़ितों की समस्याओं के उचित निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया,अंत में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया है,

परेड तथा पुलिस सम्मेलन में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना, चौकी प्रभारी व समस्त शाखा के प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन व शहर के थानों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button