आयुष्मान पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाएं सम्मानित
बीजापुर । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पुरे राज्य में आयुष्मान पखवाड़ा 20 से 30 सितंबर तक मनाया गया।
इस दौरान कई गतिविधियां की गई जिसमें योजनार्न्तगत उच्च कार्य किए गए जिले के चिकित्सालयों को कलेक्टर संबित मिश्रा के द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आवापल्ली प्रथम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार द्वितीय वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मद्देड़ प्रथम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसेगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त पुरूस्कार वितरण समारोह में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर सहित डीपीएम एवं समस्त बीएमओ तथा बीपीएम सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद थे।