नाआनिगम जिला कार्यालय में सघन वृक्षारोपण
सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू के द्वारा वृहद वृक्षारोपण किए जाने का आदेश जारी किया गया था । जिसके तारतम्य में नागरिक आपूर्ति निगम जिला कार्यालय के जिला प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला के द्वारा अपने कार्यालय परिसर पर सघन वृक्षारोपण किया गया ।जिसमें विशेष कर नीम, वट वृक्ष, पीपल वृक्ष, बेल का पौधरोपन किया गया ।
इस दौरान कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के द्वारा दो-दो वृक्ष लगायें । जिला प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला ने कहा कि – 10 कुँओं के बराबर एक बावड़ी, 10 बावड़ियों के बराबर एक तालाब, 10 तालाब के बराबर 1 पुत्र एवं 100 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष है । मत्स्य पुराण के अनुसार जीवन में लगाये गये वृक्ष अगले जन्म में संतान के रूप में प्राप्त होते हैं । विष्णु धर्म सूत्र पौधारोपण करने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती है।
सुनील देवांगन ने कहा कि – शास्त्रों के अनुसार पीपल का पेड़ लगाने से संतान लाभ होता है। अशोक वृक्ष लगाने से शोक नहीं होता है। बिल्व पत्र का वृक्ष लगाने से व्यक्ति दीर्घायु होता है। वट वृक्ष लगाने से मोक्ष मिलता है। आम वृक्ष लगाने से कामना सिद्ध होती है। कदम्ब का वृक्षारोपण करने से विपुल लक्ष्मी की प्राप्त होती है।