सारंगढ़-बिलाईगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट पर रोचक मुकाबला: भाजपा के संजय भूषण पांडे को मिला दो प्रत्याशियों का समर्थन

दोनों प्रमुख दावेदारों में कांटे की टक्कर, कांग्रेस के अरुण मालाकार और भाजपा के संजय भूषण पांडे के बीच सियासी घमासान
सारंगढ़: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सबसे हाई प्रोफाइल मानी जा रही क्षेत्र क्रमांक 9 की सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। इस सीट से कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन आज 2 प्रत्याशियों—तेज राम सिदार और शिव प्रसाद चौहान—ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। खास बात यह है कि इन दोनों ने नाम वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय भूषण पांडे को समर्थन देने का ऐलान किया है।
तेज राम सिदार और शिव प्रसाद चौहान समाजिक रूप से प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं, ऐसे में उनके समर्थन से भाजपा उम्मीदवार का कद और भी मजबूत होता दिख रहा है। नाम वापसी के बाद अब इस सीट पर 6 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं, हालांकि यह संख्या शाम तक और घट सकती है।
मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच
इस हाई प्रोफाइल सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के संजय भूषण पांडे और कांग्रेस के अरुण मालाकार के बीच है। संजय भूषण पांडे पूर्व में जनपद पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी अरुण मालाकार वर्तमान में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं और पार्टी के जमीनी योद्धा के रूप में उनकी पहचान है।
भाजपा के पक्ष में बन रही है स्थिति?
नामांकन वापस लेने वाले दोनों प्रत्याशियों के समर्थन के बाद भाजपा का पलड़ा फिलहाल भारी दिख रहा है। हालांकि, चुनावी समीकरणों में बदलाव कभी भी संभव है क्योंकि अभी मतदान में 16 दिन बाकी हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, अंतिम समय तक हालात बदल सकते हैं और वोटरों का मूड किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में झुक सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता का भरोसा किसके सिर जीत का सेहरा सजाता है—अनुभवी नेता संजय भूषण पांडे या कांग्रेस के संघर्षशील नेता अरुण मालाकार? चुनावी नतीजे ही इसका जवाब देंगे।