
प्राचार्य लोकेश्वर पटेल, सदस्य गोल्डी नायक महेंद्र केजरीवाल ने किए प्रस्ताव
सारंगढ़ न्यूज़ सारंगढ़ के चिन्न अंकित महाविद्यालय पंडित लोचन प्रसाद पांडे शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में आइक्यूएसी समिति की विशेष बैठक आहूत की गई बैठक में सर्वसम्मति से प्रभारी प्राचार्य लोकेश्वर पटेल को समिति का अध्यक्ष एवं प्रो वैष्णव सर को समिति में सदस्य के रूप में प्रस्ताव किए गए। बैठक में सदस्य महेंद्र केजरीवाल ने महाविद्यालय में परीक्षा के दरमियान छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं के बिंदुओं पर प्रकाश डाला और समिति के माध्यम से छात्र हित में निर्णय लेने व प्रस्ताव करने की बात कही समिति के सदस्य गोल्डी नायक ने महाविद्यालय में छात्रों के लिए कुर्सियां खेल मैदान में टर्फ विकेट और पानी की मूलभूत समस्याओं को विषय में रखते हुए उसके निराकरण पर अपनी बातें स्पष्ट की। प्राचार्य व समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर लोकेश्वर पटेल ने उक्त विषयों के अतिरिक्त प्रोफेसर स्टाफ द्वारा बताई गई समस्याओं और छात्रों के द्वारा बताई गई लाइब्रेरी में पुस्तकों की समस्याओं को भी प्रस्ताव में जोड़ते हुए सार्थक पहल करने की बात कही उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के परमिशन से उक्त समस्याओं को निराकृत करने की पहल और मार्गदर्शन भी प्राप्त हुई है। मंच का संचालन और प्रथम उद्बोधन समिति के समन्वयक यू आर पटेल और आभार प्रदर्शन प्रोफेसर एस सी नेताम ने किया।
बैठक में समिति के सदस्य प्रोफेसर डीपीएस पैंकरा, प्रोफेसर एस सी नेताम, प्रोफेसर ज्योति भगत प्रोफेसर रश्मि मौर्य सहायक अध्यापक, मुकेश कुमार सहायक प्राध्यापक महेश्वर दास वैष्णव राज लहरे समिति के समन्वयक प्रो यू आर पटेल शामिल रहे।