
डोंगरीपाली । केंद्र सरकार की जल जीवन योजना का उद्देश्य हर ग्रामीण घर तक साफ पानी पहुंचाना था, लेकिन सारंगढ़ जिले के डोंगरीपाली में व क्षेत्र के गांवो में इसका हाल बेहद खराब है। बीते चार वर्षों में यहां न तो जल जीवन मिशन के तहत अधिकांश घर मे पानी नही पहुंच पायी है।
सरकार गांव गांव में सिर्फ टंकियों बना रही है और घर घर पाईपलाइन लेकिन पानी पहुचाने की काम अभी तक कोशो दूर है।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर मे साफ पानी पहुंचाने की वादा को फेल बताते हुए कहा कि केंद्र व राज्य के भाजपा सरकार सिर्फ कागजों व विज्ञापन पर काम कर रही है।
धरातल में सरकार की योजना शून्य है।सरकार यदि पंचायत व नगरी निकाय चुनाव से फुर्सत हो गई है तो क्षेत्र में पेय जल की समस्या को दूर करने के लिए काम करे। और जल जीवन मिशन के तहत हर घर साफ पानी पहुचाने की वादा को पूरा करें।
डोंगरीपाली में टंकियों बनकर खड़े हो चुका है और पाईपलाइन में घटिया क्वालिटी के पाइपों का इस्तेमाल कर तैयार भी कर लिया गया है। लेकिन अभी तक पानी नही पहुच पा रही है जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या बना हुआ है।
प्रवक्ता बाघे ने कहा कि जल जीवन मिशन की सफलता इस पर निर्भर थी कि योजना को सही प्लानिंग और क्रियान्वयन के साथ लागू किया जाए, लेकिन डोंगरीपाली क्षेत्र में हालात इसके बिल्कुल उलट हैं। यहां बिना जल स्रोत की उपलब्धता जांचे ही कई गांवों में पानी की टंकियां बना दी गईं। कुछ जगहों पर टंकी तो तैयार हो गई, लेकिन पाइपलाइन ही नहीं बिछाई गई।कुछ गांव में टंकिया नही तैयार है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या जल जीवन मिशन डोंगरीपाली क्षेत्र में अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएगा, या फिर यह भी एक अधूरा सपना बनकर रह जाएगा।