जांजगीर : खटोला गांव में दो बाइकों की भीषण टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन हो रहे हादसे कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल रहे हैं। इसी कड़ी में जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है।
यह हादसा शनिवार को खटोला गांव में हुआ, जहां दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
वहीं, सूचना मिलने पर अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रशासन से सख्त ट्रैफिक नियमों के पालन और जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।