CHHATTISGARH

JEE Main 2025 के नतीजे घोषित: रायपुर के शौर्य अग्रवाल बने स्टेट टॉपर, 99.99 पर्सेंटाइल के साथ हासिल की सफलता

14 छात्रों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल, 2.50 लाख अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए योग्य

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2025 के सेशन 1 के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार रायपुर के शौर्य अग्रवाल ने 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर कर स्टेट टॉपर का खिताब अपने नाम किया है।

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट:

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “JEE Main Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • आवश्यक जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

परिणाम के आंकड़े:
इस बार JEE Main 2025 के सेशन 1 में 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है और अब वे JEE Main काउंसलिंग 2025 के लिए पात्र हैं। वहीं, 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल का परफेक्ट स्कोर हासिल किया है, जबकि 44 अभ्यर्थियों ने 90 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

अगला कदम:
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब JEE Advanced के लिए तैयारी कर सकते हैं और साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भी भाग ले सकते हैं, जिससे उन्हें देश के प्रतिष्ठित IIT और NIT जैसे संस्थानों में प्रवेश पाने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button