
अहमदाबाद के बेल्वेडियर क्लब में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ विवाह समारोह
अहमदाबाद। उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने हीरा व्यवसायी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह के साथ विवाह बंधन में बंधकर एक नई शुरुआत की। यह भव्य समारोह अहमदाबाद के अडानी शांतिग्राम टाउनशिप स्थित बेल्वेडियर क्लब में पारंपरिक गुजराती रीति-रिवाजों के साथ आयोजित किया गया। इस समारोह में केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र ही शामिल हुए।
‘मंगल सेवा’ पहल के साथ समाज सेवा का संदेश
शादी से पहले अडानी परिवार ने ‘मंगल सेवा’ नामक एक विशेष सामाजिक पहल की शुरुआत की, जिसके तहत हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जीत अडानी ने विवाह से दो दिन पूर्व अपने घर पर 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात कर इस पहल की शुरुआत की।
गौतम अडानी का सेवा का संकल्प: 10,000 करोड़ रुपए का दान
बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अडानी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की। यह दान स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में खर्च किया जाएगा, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इस राशि का उपयोग विश्व स्तरीय अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, के-12 स्कूलों और ग्लोबल स्किल एकेडमी के निर्माण में किया जाएगा।
गौतम अडानी ने साझा की खुशी
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और निजी समारोह था, इसलिए सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित न कर पाने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं।”
उन्होंने अपनी बहू दिवा शाह को “बेटी दिवा” कहकर संबोधित किया और नवविवाहित जोड़े के सुखद भविष्य के लिए सभी से आशीर्वाद मांगा।
सादगी और परमार्थ का संगम
महाकुंभ मेले के दौरान गौतम अडानी ने बेटे की शादी को सादगीपूर्ण और पारंपरिक तरीके से संपन्न करने की बात कही थी, जिसे उन्होंने पूरी तरह निभाया। इस अवसर को समाजसेवा के संकल्प में बदलकर उन्होंने परमार्थ और सेवा भावना का एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया।