CHHATTISGARH

मठाधीश बनने के लिए की गई किन्नर की हत्या: मुंबई की काजल ने दी सुपारी, 12 लाख रुपए देकर हायर किए गए स्पेशल किलर्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 18 नवंबर को ढाबाडीह के बंद पड़े पत्थर खदान से एक किन्नर का शव मिला था। ये शव राजधानी रायपुर के जोरा स्थित किन्नर डेरा में रहने वाली किन्नर काजल उर्फ कोका कोला का था। पुलिस जांच में सामने आया है कि किन्नर काजल का मर्डर किया गया है ।

पुलिस ने काजल के मर्डर के आरोप में दो किन्नर और बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया है कि काजल की हत्या के लिए 12 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। और मर्डर का पूरा प्लान लगभग दो महीने पहले ही बना लिया गया था।

मर्डर का पूरा प्लान जोरा के किन्नर मठ में रहने वाले उसके ही एक साथी किन्नर तपस्या (36 साल) उर्फ मोहम्मद इमरान भोईर ने रचा था। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि मूलत: मुंबई, महाराष्ट्र की रहने वाली किन्नर तपस्या की महत्वकांक्षा जोरा स्थित किन्नर मठ की मठाधीश बनने की थी।

लेकिन लोकल रायपुर और सीनियर होने के कारण काजल का मठाधीश बनना लगभग तय था। ऐसे में काजल को रास्ते में हटाने के लिए तपस्या ने मठ में ही रहने वाले एक दूसरे किन्नर निशा श्रीवास को अपने पाले में लिया। इसके बाद गणेश उत्सव के दौरान तपस्या ने सुपारी के 12 लाख रुपयों का इंतजाम किया, फिर ये पैसा निशा को दे दिए।

इन पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इन पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

निशा ने ड्राइवर के जरिए हायर किए किलर्स

निशा ने काजल के मर्डर के लिए सुपारी किलर हायर करने का जिम्मा अपने ड्राइवर हिमांशु बंजारे को सौंपा। हिमांशु ने छह लाख में एक किलर हायर तो कर लिया, लेकिन ऐन मौके पर ये किलर किसी दूसरे मामले में जेल चला गया। इसके बाद हिमांशु ने रायपुर के ही रहने वाले कुलदीप कुमार और अंकुश चौधरी को काजल के मर्डर की सुपारी दी।

हत्या के दो दिन पहले निशा ने क्राइम स्पॉट की रेकी की

किलर हायर करने के बाद बलौदाबाजार के पत्थर खदान में काजल की हत्या करने का प्लान तय किया गया। क्राइम स्पॉट का मुआयना हत्या के दो दिन पहले यानी 15 नवंबर को खुद निशा ने जाकर किया था। इसके बाद निशा ने काजल से कहा कि उसे बलौदबाजार में अपने एक पहचान वाले से तीन लाख रुपए लेने हैं।

साथ चलने पर वो उसे डेढ़ लाख रुपए देगी। काजल तैयार हो गई। इसके बाद 17 नवंबर को निशा की ही अर्टिगा कार से दोनों बलौदाबाजार के लिए रवाना हुए। इस दाैरान हिमांशु कार ड्राइव कर रहा था। कार के पीछे कुलदीप और अंकुश अपनी बाइक लेकर चल रहे थे।

निशा को मिली थी काजल की हत्या की जिम्मेदारी।

निशा को मिली थी काजल की हत्या की जिम्मेदारी।

रात के अंधेरे में पीठ पर घोंपा चाकू और खदान में फेंक दिया

अमेरा गांव के पास निशा ने कार रुकवाई। यहां कुलदीप और अंकुश को अपना पहचान वाल बताकर उनसे तीन लाख रुपए लिए, जिसमें से डेढ़ लाख उसने काजल को दे दिए। ये सब कुछ काजल का विश्वास जीतने के लिए प्लानिंग के तहत किया जा रहा था।

इसके बाद घूमने के बहाने हिमांशु और निशा ने काजल को बंद पड़े पत्थर खदान पर लाया। तीनों जब तक यहां पहुंचे काफी अंधेरा हो चुका था। पीछे से अंकुश और कुलदीप भी पहुंचे। इन दोनों के खदान में पहुंचते ही हिमांशु और निशा कार पर सवार हुए और निशा को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

काजल कुछ समझ पाती उससे पहले ही अंकुश और कुलदीप ने उसके पीठ पर चाकू घोंप दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों ने इस पूरे किस्से को सुसाइड दिखाने के लिए काजल की लाश खदान के नीचे भरे पानी में फेंक दिया।

इसी कार से आरोपी काजल को खदान तक ले गए थे।

इसी कार से आरोपी काजल को खदान तक ले गए थे।

आरोपियों के पास से एक कार और दस लाख से ज्यादा कैश बरामद

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी पूरे मामले को सुसाइड की तरह दिखाने चाहते थे। लेकिन बॉडी पर मिले जख्म और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद क्लियर हो चुका था कि मर्डर हुआ था। पुलिस ने अपनी जांच इसी एंगल से आगे बढ़ाई। इसी दौरान पता चला कि काजल की गुमशुदगी की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई गई थी।

इसके बाद सायबर टीम की मदद ली गई। जिसमें काजल और निशा की लास्ट लोकेशन मैच एक थी। शक के आधार पर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 लाख 50 हजार रुपए कैश सहित क्राइम में उपयोग किए गए बाइक, कार और हथियार को बरामद कर लिया है।

आरोपियों के पास से बरामद हुआ कैश और हथियार।

आरोपियों के पास से बरामद हुआ कैश और हथियार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button