KKR Vs SRH आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला क्वालीफायर, फाइनल के लिए भिड़ेंगे कोलकाता-हैदराबाद
आज आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. यहां जानें इस मैच से जुड़ी A टू Z डिटेल्स.
आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. आज से प्लेऑफ की शुरुआत हो रही है. आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े सात बजे मैच की शुरुआत होगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें श्रेयस अय्यर की टीम का पलड़ा काफी भारी रहा है. हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की टीम अब तक 17 मुकाबले जीत चुकी है. वहीं कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद ने सिर्फ 9 मैच ही जीते हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. यहां 200 का लक्ष्य आसानी से चेज़ हो जाता है. कोलकाता और हैदराबाद का मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है. हालांकि, नई गेंद से यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद भी मिलती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
कोलकाता बनाम हैदराबाद मैच प्रिडिक्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच विनर की प्रिडिक्शन की बात करें तो आज हैदराबाद की जीत के चांस ज्यादा हैं. अहमदाबाद की पिच हैदराबाद की टीम को ज्यादा सूट कर सकती है. ऐसे में हमारे मैच प्रिडिक्शन मीटर में हैदराबाद का पलड़ा भारी दिख रहा है. हालांकि, मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा]
सनराइजर्स हैदराबाद की की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत वियास्कंथ
[इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन]