पशुओं की सुरक्षा के लिए लायंस क्लब गोल्ड ने पशुओं को पहनाया रेडियम बेल्ट
सारंगढ़ । पशुधन एवं लायंस क्लब गोल्ड सारंगढ़ के सहयोग से पशुओं के सुरक्षा हेतु सारंगढ़ नगर में पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट पहनाए गए ताकि सड़क में बैठे पशु दूर से ही वाहन चालकों को नजर आ जाए। आए दिन पशुओं के वाहनों से दुर्घटना निरंतर हो रही है इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाते हुए लायंस क्लब गोल्ड ने पशुओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधकर उन्हें सुरक्षित रखने की दिशा में अनुकरणीय सेवा कार्य किया है।
इस कार्य हेतु सारंगढ़ पशुधन विभाग एवं सारंगढ़ लायंस क्लब लायंस क्लब गोल्ड द्वारा सारंगढ़ साप्ताहिक बाजार एवं भारत माता चौक में कार्य प्रारंभ कर सड़क पर बैठे पशुओं के गले में रेडियम माला पहनाई गई, करीब 60 पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाया गया। इस कार्य में लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष लायन क़ैज़ार हुसैन पत्रकार, सचिव लायन राजेंद्र यादव, पशुधन विभाग एवं नगर पालिका सारंगढ़ के अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।