
बरमकेला न्यूज़: सेवा समिति बार में धान लोडिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। निरंतर ट्रक में धान लोड करते समय एक हमाल का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रक के ऊपर से गिर गया। घटना के बाद घायल व्यक्ति को तत्काल बरमकेला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सनातन सिदार (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम देवगांव के रूप में हुई है। इस दुखद घटना के बाद बरमकेला पुलिस ने मामले की जांच और पूछताछ शुरू कर दी है।