अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा: रामबन के नचलाना में चार बसें टकराईं, 36 श्रद्धालु घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से अमरनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। रामबन के नचलाना इलाके में अमरनाथ यात्रियों से भरी चार बसें आपस में टकरा गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह एक बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। दुर्घटना में करीब 36 तीर्थयात्री घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस का ब्रेक फेल हुआ, वह अन्य खड़ी बसों से टकरा गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। सभी घायल यात्रियों को तत्काल नजदीकी जिला अस्पताल रामबन (DH Ramban) ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
रामबन के डिप्टी कमिश्नर (DEO) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “पहलगाम काफिले की आखिरी बस नियंत्रण खो बैठी और चंदरकोट लंगर स्थल पर खड़ी अन्य बसों से टकरा गई, जिससे चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए और 36 श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हुए हैं। मौके पर जिला प्रशासन पहले से मौजूद था, जिसने तुरंत राहत कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए अन्य बसों में शिफ्ट कर दिया गया है।”
फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है।