
सारंगढ़-बिलाईगढ़: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर. संगीता के निर्देश और कलेक्टर धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। बिलाईगढ़ वृत्त में की गई इस कार्रवाई में 300 लीटर कच्ची महुआ शराब और 3600 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया।
जंगल में चल रहा था शराब निर्माण, चार ठिकानों पर छापेमारी
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम चारपाली खपरखोल के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है, जिसे पंचायत चुनाव के दौरान खपत और बिक्री के लिए रखा गया था। सूचना की पुष्टि होते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लगभग 5-6 किलोमीटर जंगल के भीतर छानबीन के बाद चार अलग-अलग ठिकानों पर बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब और लाहन बरामद किया गया।
भारी मात्रा में जब्ती, शराब भट्ठियां भी नष्ट
कार्रवाई के दौरान तीन संचालित शराब भट्ठियां पकड़ी गईं। मौके से 06 पॉलिथीन झिल्ली में भरा 50-50 लीटर कुल 300 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। साथ ही, 120 सीमेंट बोरियों में पैक 30-30 किलो लाहन (कुल 3600 किलो) जब्त कर नष्ट किया गया।
आरोपियों की तलाश जारी, मामला दर्ज
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) और 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया में जुटी है।
कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही भूमिका
इस अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, मुख्य आरक्षक फागुलाल टंडन, धनेश्वराव मगर और सुरक्षा गार्ड लोचन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि चुनावी अवधि में अवैध शराब के खिलाफ लगातार सख्त अभियान जारी रहेगा।