थाना डोंगरीपाली की बड़ी कार्रवाई: 90 किलो गांजा और वाहन जब्त
सारंगढ़-बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देश पर थाना डोंगरीपाली पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 किलो 5 ग्राम गांजा और एक पिकअप वाहन जब्त किया है। आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
16 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि सफेद बोलेरो पिकअप (CG 04 NA 2955) में अवैध गांजा ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए बरमकेला ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम लेन्धरजोरी-बरमकेला मार्ग पर घेराबंदी की। जैसे ही संदिग्ध वाहन मौके पर पहुंचा, पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेजी से गाड़ी भगाते हुए जंगल की ओर भाग निकला।
92 पैकेट गांजा बरामद
वाहन की तलाशी लेने पर ट्रॉली में गुप्त चैंबर बना हुआ मिला, जिसमें 92 पैकेट गांजा रखा था। इसमें 89 पैकेट एक-एक किलोग्राम के थे, जबकि तीन छोटे पैकेट कुल 335 ग्राम के थे। बरामद गांजे की कुल मात्रा 90 किलो 5 ग्राम पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने जब्त गांजा और वाहन को कब्जे में लेकर थाना डोंगरीपाली में अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।
टीम का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी छोटेलाल सिदार, प्रधान आरक्षक बुधराम बंजारे, आरक्षक पवन बंजारे, सुदर्शन राणा सहित थाना डोंगरीपाली की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।