CHHATTISGARHSARANGARH
“आचार संहिता से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 50 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी”

तारकेश्वर पटेल को रायपुर शहर के नया ASP बनाया गया है। वहीं रायपुर ASP लखन पटले, कोरबा के नए ASP बनाए गए हैं। इनके साथ ही वीरेंद्र चतुर्वेदी को रायपुर विधानसभा SDOP बनाया गया है। और केशरी नन्दन नायक रायपुर कोतवाली संभाग के नए CSP बनाए गए हैं।
रायपुर: chhattisgarh police transfer list, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर बंपर तबादले हुए हैं। एक साथ 46 DSP और 4 ASP स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तारकेश्वर पटेल को रायपुर शहर के नया ASP बनाया गया है। वहीं रायपुर ASP लखन पटले, कोरबा के नए ASP बनाए गए हैं। इनके साथ ही वीरेंद्र चतुर्वेदी को रायपुर विधानसभा SDOP बनाया गया है। और केशरी नन्दन नायक रायपुर कोतवाली संभाग के नए CSP बनाए गए हैं। रायपुर कोतवाली CSP योगेश कुमार साहू को DSP डायल 112 बनाया गया है। इनके साथ ही पूर्णिमा लांबा उरला की नई सीएसपी बनाई गई, मणिशंकर चंद्रा को डीएसपी ट्रैफिक धमतरी से DSP विशेष शाखा रायपुर भेजा गया है।
chhattisgarh police transfer list