
वृक्षारोपण के बाद मेडिकल कैंप व पत्रकार सम्मान समारोह आयोजन की तैयारीया
संघ के 100 पदाधिकारी पत्रकारों का होगा बीमा
भरत अग्रवाल बरमकेला व राम कु थूरिया सारंगढ़ के प्रभारी
रामकिशोर दुबे सरसीवा, प्रदीप पटेल भटगांव,
संतोष जायसवाल बिलाईगढ़ के बनाए गए प्रभारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला मुख्यालय साहू धर्मशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक में जिला ब्लाक तहसील तीनों कार्यकारिणी की मैराथन बैठक आहूत की उक्त बैठक में वर्तमान में संपन्न हुए एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम की भव्य सफलता के बाद आगामी माह में मेडिकल कैंप और पत्रकार सम्मान समारोह का वृहद कार्यक्रम आयोजित करने पर विशेष प्रस्ताव पारित किए गए।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती की वंदन के पश्चात मंच संचालन कर रहे युवा पत्रकार अधिवक्ता एवं संघ के प्रवक्ता मुकेश साहू ने प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के साथ सभी आगंतुक जिला पदाधिकारी ब्लॉक तहसील अध्यक्ष गण और संघ के सभी सदस्यों का आत्मीय अभिवादन किया। अभिवादन के पश्चात मंच को उद्बोधित करते हुए सर्वप्रथम संरक्षक भरत अग्रवाल जी ने कहा कि किसी भी आयोजन में हम सब की उपस्थिति और उसे आयोजित करने में भागीदारी विशेष रूप से होनी चाहिए, जिससे वह कार्यक्रम और भी सफल बन सके।
आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर के साथ-साथ जिले के कई अधिकारियों की कार्यक्रम में उपस्थिती और सफल कार्यक्रम के लिए मैं जिला अध्यक्ष के प्रशंसा करते हुए सभी पदाधिकारीयो को बधाई देता हूं, ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी सारंगढ़ धर्मेश साहू भटगांव राहुल पांडे सरसीवा अश्वनी साहू बरमकेला राजमणि केसरवानी ओंकार केसरवानी सालिक साहू संदीप शर्मा ने भी अपनी बातें रखी, जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने सभी वरिष्ठ जन व पत्रकार साथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति और सहयोग ही कार्यक्रम की सफलता है कार्यक्रम करने का उद्देश्य समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़कर पत्रकारों की छवि और जन सेवा को बयां करना है साथ ही जनहित के कार्यों से समाज को इस दिशा में आगे बढ़ने का संदेश देना है। प्रदेश अध्यक्ष जीके मार्गदर्शन में संघ से नए सदस्यों को जोड़ना पत्रकार ही जनहित के समाज सेवा कार्यों का आयोजन कर समाज में अनूठी छवि बनाना ही उद्देश्य होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी ने सभी पत्रकारों की तारीफ करते हुए कहा श्रमजीव पत्रकार संघ एक बड़ा संगठन है 100 से अधिक पत्रकार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जुड़े हैं आने वाले समय में जनहित को देखते हुए हमें बड़ा मेडिकल कैंप आहुत करेंगे।
जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने सर्वसम्मति से प्रत्येक ब्लॉक और तहसील क्षेत्र में एक प्रभारी की नियुक्ति की जो अध्यक्ष के साथ उसे क्षेत्र में संगठन के कार्य कार्य को आगे बढ़ाने में मददगार होंगे जिनमे वरिष्ठ पत्रकार व संरक्षक भारत अग्रवाल जी को बरमकेला जिला महासचिव रामकुमार तुरिया जी को सारंगढ़ वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर दुबे जी को सरसीवा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पटेल बरमकेला को भटगांव ब्लॉक युवा पत्रकार संतोष जायसवाल को भिलाईगढ़ ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक में हुए प्रस्ताव उक्त बैठक में रामकुमार तुरिया जी जिला महासचिव के द्वारा प्रत्येक मा प्रत्येक सदस्य को ₹200 नगद राशि जमा करने जिसका उपयोग संघ के कार्यों और आपातकालीन समय में पत्रकारों के परिवारों के लिए वह करने साथी जिला कोषाध्यक्ष केदार अली जी को संघ का नया खाता खोलने और राशि एकत्र कर प्रत्येक माह सोशल मीडिया में व्यय की जानकारी देने पर प्रस्ताव हुआ उक्त राशि से प्रत्येक पत्रकारों के लिए बीमा वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन साथ ही आगामी माह में वृहद मेडिकल कैंप तीन दिवसी पत्रकार सम्मान समारोह के आयोजन करने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए वहीं संघ से सर सीमा से 5 और सारंगढ़ से दो नए युवा पत्रकार साथी संगठन में शामिल हुए साथ ही जिन पत्रकार साथियों के पास प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या अखबार नहीं है उन्हें अखबार दिलाने और उनकी मदद करने पर भी विचार हुआ।
उक्त अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ से प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष, भरत अग्रवाल संरक्षक, रामकुमार थूरिया जिला महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष गण गोपेश रंजन द्विवेदी सारंगढ़, धर्मेश साहू भटगांव, राहुल पांडे सरसीवा, अश्वनी साहू बरमकेला, जिला उपाध्यक्ष राजमणि केसरवानी, ओमकार केसरवानी, रामकिशोर दुबे, प्रदीप पटेल संदीप शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कैजार हुसैन, जिला प्रवक्ता मुकेश साहू अधिवक्ता, जिला सचिव गजेंद्र राजपूत, गौतम बंजारे, जिला कार्यालय प्रभारी दिलीप टंडन, सोशल मीडिया प्रभारी इंद्रजीत सिंह मेहरा, अरुण निषाद, ब्लॉक पदाधिकारी राजा खान सचिव, धीरज बरेट, शालिक साहू, संतोष जायसवाल, मणि शंकर जायसवाल, सुभाष जायसवाल, हसन अली, सतधनु सारथी, उमाशरण तिवारी, बादल सोनी, किशोर भारद्वाज, कोसीर से रामधन श्रीवास, राजू दास, राजेश बरमकेला से राजू नायक, कबीर दास, शोभा, सरसीवा भटगांव बिलाईगढ़ से प्रकाश दीवान, रमेश मनहर, गोपी अजय, हेमंत पटेल, सोनू साहू, चित्रसेन द्वितलहरे, योगेश केशरवानी बड़ी संख्या पत्रकार साथी शामिल रहे।