5 करोड़ की ठगी का मास्टमाइंड MP से गिरफ्तार
गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद के लोगों को फंसाया, दुबई-बांग्लादेश से है कनेक्शन
गरियाबंद में ट्रेड एक्सपो ट्रेडिंग ऐप से हुए लगभग 5 करोड़ के ठगी के मामले में चौथे आरोपी अरुण द्विवेदी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के रीवा से किया गिरफ्तार किया है। अरुण ही भारत में ठगी ऐप को ऑपरेट करता था।अरुण के खिलाफ झारखंड में भी पांच करोड़ की ही ठगी क
अरुण ने बताया अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो करेंसी फ्राड रैकेट के तार दुबई और बांग्लादेश से जुड़े हुए हैं। गरियाबंद के अलावा धमतरी, महासमुंद से भी ठगी हुई है। पुलिस आरोपी को तीन दिन दिन के लिए रिमांड पर लिया है। रकम वापसी के रास्ते निकालने की दिशा में भी पहल की जा रही है।
एक्सपो ट्रेडिंग ऐप का मास्टरमाइंड अरुण द्विवेदी।
अरुण ने बताया अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो करेंसी फ्राड रैकेट के तार दुबई और बांग्लादेश से जुड़े हुए हैं। गरियाबंद के अलावा धमतरी, महासमुंद से भी ठगी हुई है। पुलिस आरोपी को तीन दिन दिन के लिए रिमांड पर लिया है। रकम वापसी के रास्ते निकालने की दिशा में भी पहल की जा रही है।
आपको बता दें कि 19 दिसम्बर को संतोष देवांगन ने पांच लोगों को खिलाफ नामजद राजिम थाने में शिकायत दर्ज कराई थाी। 93 लोगों से रकम 5 गुना करने का झांसा देकर गिरोह ने बड़ी ठगी की थी। लालच में आकर कई लोगों ने अपनी जमा पूंजी गंवा दी।
मामले में एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि आरोपी भारत में ट्रेड एक्सपो लाने वाला प्रमुख आदमी है।