सेक्टर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दिए गए निर्देश

सारंगढ़ | 13 फरवरी 2025: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारंगढ़ में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर धर्मेश साहू और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने की।

बैठक में जिले के सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अपने-अपने सेक्टरों में मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रखें।
मुख्य निर्देश:
मतदान दलों की सुरक्षित रवानगी सुनिश्चित करें।
मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित किया जाए।
मतगणना के बाद मतदान दलों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए।
सुरक्षाकर्मियों और मतदानकर्मियों के बीच संपूर्ण समन्वय बनाए रखा जाए।
बैठक में कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय, एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर, एसडीएम बिलाईगढ़ वर्षा बंसल, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा, एसडीओपी सारंगढ़ स्नेहिल साहू सहित जिले के थाना प्रभारी, तहसीलदार, सेक्टर अधिकारी और पुलिस सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।