
शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में दिए गये दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सारंगढ़ में कलेक्टर श्री धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सेक्टर अधिकारियो एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गयी
बैठक में सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों को परस्पर बेहतर समन्वय के साथ अपने निर्धारित मतदान केन्द्रो के मतदान दलों से तालमेल करते हुए मतदानकर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों के बेहतर मिलाप, मतदान दलों के सुरक्षित रवानगी, मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया के व्यवस्थित संचालन, वोटों की काउंटिंग पश्चात सुरक्षित वापसी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये
बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ श्री इंद्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निमिषा पाण्डेय, एसडीएम सारंगढ़ श्री प्रखर चंद्राकर, एसडीएम बिलाईगढ़ श्रीमती वर्षा बंसल, उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा,एसडीओपी सारंगढ़ श्रीमती स्नेहिल साहू के साथ ही जिले के थानाप्रभारी, तहसीलदार, सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे