Miss India 2023: Kartik Aaryan मिस इंडिया के मंच पर किया धमाकेदार परफार्मेंस, Winners के साथ फोटोशूट कराकर लिखा खास नोट

“प्रखरआवाज@न्यूज”
न्यूज/ Miss India 2023: एक्टर कार्तिक आर्यन (Karthik Aaryan) ने 59वें मिस इंडिया 2023 के मंच पर शानदार परफार्मेंस किया. प्रोग्राम में उनकी परफार्मेंस देख हर कोई कायल हो गया. हरे राम हरे राम गाने में कार्तिक ने धमाकेदार डांस कर सबको अपने साथ झूमने को मजबूर कर दिया. मणिपुर में हुए इस शो में कार्तिक आर्यन ने परफॉर्मेंस के बाद सभी विजेताओं के साथ तस्वीरें भी खिंचाई।
मिस इंडिया 2023 के मंच पर कार्तिक के अलावा अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है. इस शो को मनीष पॉल और भूमि पेडणेकर ने होस्ट किया था. हर बार की तरह या बेहद रोमांचक और शानदार था. मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 में राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को चुना गया है. वहीं श्रेया पुनिया को फर्स्ट रनरअप और स्त्रेला लुआंग को सेकंड रनरअप चुना गया. कार्तिक आर्यन ने पूर्व मिस इंडिया की विनर्स के साथ परफॉर्म किया. मिस इंडिया (Miss India) ऑर्गेनाइजेशन ने परफॉर्मेंस की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है
कार्तिक ने इस प्रोग्राम को काफी एंजॉय किया. मिस इंडिया 2023 की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके बाद उन्होंने नोट भी लिखा है, मिस इंडिया की खूबसूरत विजेताओं के साथ होना मेरे लिए गर्व की बात है. नंदिनी गुप्ता, श्रेया पूंजा और स्त्रेला लुआंग को बधाई।