CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

Mla Cup Scl सारंगढ़ क्रिकेट लीग सीजन 20 का प्रोमो हुआ लॉन्च

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

अंतर राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का अगले सप्ताह होगा शुभारंभ – गोल्डी नायक

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ खेल भाटा स्टेडियम में निरंतर 20 वर्षों से आयोजित होती आ रही अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा MLA CUP SCL सीजन 20 का स्पोर्ट्स क्लब खेल एवम युवा कल्याण समिति सारंगढ़ ने प्रोमो लॉन्च किया है। समिति के संयोजक गोल्डी नायक संपादक ने बताया कि उक्त स्पर्धा जो अपने लाखों की इनामी राशि के साथ भव्य आयोजन के लिए मशहूर है अब उसके शुभारंभ की घड़ी नजदीक है। अगले सप्ताह तक इस स्पर्धा का शुभारंभ होगा। स्पोर्ट्स क्लब समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अश्वनी चंद्र जी 9300015162 ने कहा कि उक्त स्पर्धा इस बार नए कलेवर के साथ नजर आएगी, जिसमें और अधिक रोचकता भव्यता और बड़ी-बड़ी टीमों का समागम होगा। आयोजन के विषय में जल्द ही समिति पाम्पलेट का विमोचन करवाकर पदाधिकारी को आयोजन की विशेष जवाबदारी दी जाएगी वहीं विभागीय मैच और ग्रामीण मैचों के आयोजन को भी आप देख सकेंगे। 26 जनवरी गणतंत्र पर्व और कार्यक्रमों के पश्चात हमेशा इस स्पर्धा का शुभारंभ होता आया है जिसके लिए समिति विगत एक माह से कड़ी तैयारी कर रही हैं। Mla Cup Scl सारंगढ़ क्रिकेट लीग सीजन 20 का मीडिया सोशल मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार होगा और क्रमशः सारे जानकारियां और अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे। उक्त आयोजन जो की सारंगढ़ की एक अनूठी पहचान बन चुकी है जो गणमान्य जन खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ा मंच है और आज तक भव्य सफल आयोजन और एकत्रित हजारों दर्शकों और खेल प्रेमियों की भीड़ कार्यक्रम की सफलता को बयां करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button