CHHATTISGARH

मोना मॉडर्न सारंगढ़,सीबीएसई दसवीं में माही 97% ,एवं बारहवीं में विनय 94.2% के साथ जिला में टॉप

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सीबीएसई द्वारा हाल ही में कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए हैं। जिसमें मोना मॉडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल सारंगढ़ ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मोना मॉडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा दसवीं और बारहवीं सीबीएसई के स्टूडेंट्स ने नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए सफलता के परचम लहराए।

इस वर्ष मोना मॉडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल सारंगढ़ का दसवीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम अप्रत्याशित रहा। इस वर्ष की खास उपलब्धि यह रही कि दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं में मोना स्कूल सारंगढ़ के स्टूडेंट्स ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शाला की इस अभूतपूर्व सफलता के बारे में बताते हुए मोना मॉडर्न इंग्लिश मीडियम के फॉउंडर द्वय श्री रितेश केशरवानी एवं श्रीमती तोषी गुप्ता ने जानकारी दी कि इस वर्ष कक्षा दसवीं में माही केशरवानी 97% के साथ जिला में प्रथम तो कक्षा बारहवीं में 94.2% के साथ विनय साहू ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दसवीं और बारहवीं में शाला के लगभग 51 स्टूडेंट्स ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता की नयी ऊंचाइयों  को प्राप्त किया है। ये वो मेधावी स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने वर्ष के प्रारंभ से ही प्राचार्य श्री रितेश केशरवानी के मार्गदर्शन में एक विशेष योजना के तहत अपनी तैयारी प्रारम्भ कर दी थी और परीक्षा परिणामों में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शाला परिवार और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

विनय साहू ने 94.2% के साथ बारहवीं में किया जिले में टॉप बारहवीं सीबीएसई में विनय साहू  ने 94.2% अंकों के साथ शाला एवं तीनों संकायों के साथ-साथ जिला में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं राज पटेल 94%, प्राप्त कर द्वितीय तथा सानिया यादव ने 92.2%  प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिन्दी,  फिज़िकल एजुकेशन, इंग्लिश, बीएसटी में 100% रिज़ल्ट बारहवीं सीबीएसई में इस साल की अभूतपूर्व उपलब्धि यह रही कि हिंदी,फिज़िकल एजुकेशन, इंग्लिश, बीएसटी सब्जेक्ट में 100% स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की। हिन्दी में 100% स्टूडेंट्स, इंग्लिश में 100% स्टूडेंट्स, फ़िज़िकल एजुकेशन में 100% स्टूडेंटस, बिज़नेस स्टडीज़ में 100% स्टूडेंट्स ने सफलता अर्जित की।

इस तरह बायोलॉजी टॉपर प्रथम विनय साहू, द्वितीय सार्थक केशरवानी और तृतीय खुशबू जोल्हे रहे। मैथ्स टॉपर , प्रथम अनीश जायसवाल और सानिया यादव, द्वितीय गौरव यादव, और तृतीय मनसा रेड्डी रहे। कॉमर्स टॉपर प्रथम राज पटेल, द्वितीय राशि केशरवानी और तृतीय आयुष कुमार गुप्ता रहे। 

इनमें बायोलॉजी के विनय साहू ने सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए न केवल स्कूल में बल्कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में भी  बारहवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रहे ।कक्षा बारहवीं के अन्य टॉपर इस प्रकार रहे, विनय साहू – 94.2%, राज पटेल  94%,अनिश जायसवाल 92%

सानिया यादव  92%, राशि केशरवानी 90%, गौरव यादव 89%, सार्थक केशरवानी 87.4%, खुशबू जोल्हे 87%,एल मनसा रेड्डी 85%,नेहा पटेल 84.4.%,आयुष कुमार गुप्ता 84% ,वर्षा पटेल 83.2%,विनीता मनहर 83%,श्रेयांशी केशरवानी 82.4%,डिंकी देवांगन  81%,श्री ओम केशरवानी 81%

माही केशरवानी ने 97% के साथ दसवीं में किया जिले में टॉप मही केशरवानी ने 97% अंक प्राप्त करते हुए ना केवल स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि जिला में भी टॉप किया। दसवीं में जहाँ इस वर्ष 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 35 स्टूडेंट्स हैं वहीं  दसवीं में स्कूल का रिज़ल्ट 100% रहा।

हिन्दी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100% रिज़ल्ट के साथ छात्र छात्राओं ने शाला को गौरवान्वित किया। जिसमें माही केशरवानी ने 97% प्राप्त कर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता के नए आयाम प्रस्तुत किये।

दसवीं सीबीएसई में शाला के अन्य होनहार इस प्रकार हैं,माही केशरवानी 97%,एम वर्षिनी रेड्डी 94.4%,आर्य जायसवाल 94%,दिशा देवांगन 93%,दिव्या रानी भारद्वाज 93%,आदर्श पटेल 92%,गौरव साहू 91%,टेशु प्रिया साहू 91%,आर्यन जोल्हे 89.4%,सिद्धि पटेल 89%,भारती साहू 88.4%,

खुशी अग्रवाल 88.4%,दक्ष जायसवाल 87%,रितु प्रधान  87%,सिद्धि सिंह ठाकुर 87%,अमीषा यादव 86.2%,आशिक पनिका 86%,आयुष अग्रवाल 86%,सोमेश साहू 85%,अजय साहू 85%,परी केशेरवानी 85%,कृतिका शुक्ला 85%,श्रद्धा वर्मा 84.4%,अंश यादव 83.4%,प्रवीण नाग 83.4%,पुष्कर पटेल 83.4%,कान्हा पटेल 83.2%,आर्या तिवारी 83%,जतिन पटेल 82.4%,कोमल पटेल 82.4%,सोनिया जोल्हे 82.4%,ऋषभ साहू  82%,अनीश केशरवानी 81%,रिया अग्रवाल 80%

वंशिका निषाद 80%,। दसवीं एवं बारहवीं सीबीएसई बोर्ड के इस अभूतपूर्व सफलता के लिए प्राचार्य रीतेश केशरवानी ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए इस रिकार्डतोड़ सफलता का श्रेय स्कूल के सभी समर्पित शिक्षकों एवं होनहार मेहनती स्टूडेंट्स के साथ उनके माता पिता को दिया जिन्होंने हर कठिन   परिस्थितियों में स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाया और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button