CHHATTISGARH

आज से 5 दिनों के लिए बंद हुआ मोवा ओवरब्रिज.. कलेक्टर ने जारी किया आदेश, डाइवर्ट किया गया ट्रैफिक..

रायपुर: पंडरी थाना क्षेत्र में स्थित मोवा ओवरब्रिज पर आज, 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने एक आधिकारिक पत्र जारी किया है।

मरम्मत कार्य के लिए ब्रिज बंद

ओवरब्रिज पर बीटी (बिटुमिनस ट्रीटमेंट) का काम इन पांच दिनों के दौरान किया जाएगा। इसके चलते ओवरब्रिज से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।

परिवर्तित मार्ग और ट्रैफिक व्यवस्था

Mowa Overbridge Raipur Closed Collector Order Issued: जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र में इस दौरान परिवर्तित मार्गों का उल्लेख किया गया है। ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग किया जाएगा।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध

मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

नागरिकों से सहयोग की अपील

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान दिए गए मार्गदर्शनों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। इससे काम समय पर और बिना किसी अवरोध के पूरा किया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button